Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में युवाओं की बल्ले-बल्ले, अब आसानी से मिलेगी नौकरी, प्रदेश में 2000 करोड़ का निवेश करेगा जापान

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 01:56 PM (IST)

    भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने जापान के ओसाका में कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया और कृषि उपकरण निर्माण में निवेश पर बात की। कुबोटा ने हरियाणा में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमति जताई है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image

    हरियाणा में 2000 करोड़ का निवेश करेगा जापान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने जापान के ओसाका में कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया और कृषि उपकरण निर्माण में संभावित निवेश व तकनीकी सहयोग पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार के दृष्टिकोण से कुबोटा ने हरियाणा में 2000 करोड़ के निवेश पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि कुबोटा ने एक्सकोर्ट के साथ मिलकर हरियाणा में 2000 करोड़ निवेश की घोषणा की है, जिससे प्रदेश में न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के असाध्य अवसर पैदा होंगे। इस निवेश से न सिर्फ आधुनिक कृषि तकनीक आएगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अपार अवसर मिलेंगे।