Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर लगाया 5.26 लाख का चूना, पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    सिरसा में साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर 5.26 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से ...और पढ़ें

    Hero Image
    वॉट्सऐप पर लिंक भेज कर 5.26 लाख का चूना लगाने वाला युवक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जिला की साइबर थाना पुलिस ने जांच के दौरान 5 लाख 26 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपित को पकड़ा गया है। 

    जोतवाड़ा जयपुइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि सिरसा निवासी तविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2024 को अज्ञात नंबरों से उसके वॉट्सऐप पर एक लिंक आया और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसमें आईपीओ व शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने शेयर मार्केट में रुपये लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने के झांसे में आकर आइपीओ खरीदने के लिए शेयर मार्केट में रुपये लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान पीड़ित के अकाउंट में लगाए गए रुपये से चार गुना ज्यादा लाभ दिखाई देने लगा।

    उन्होंने बताया कि लाभ की स्थिति में पीड़ित ने और ज्यादा इनवेस्टमेंट करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पीड़ित ने लाभ ज्यादा होने के चलते रुपये वापस निकालने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूर्ण रूप से बंद हो चुका था। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि जब तक पीड़ित को एहसास हुआ तब तक वह 5 लाख 26 की राशि इन्वेस्टमेंट कर चुका था।

    पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान साइबर थाना की एक टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित सोहेल खान निवासी संजय नगर जोतवाड़ा, जयपुर राजस्थान से काबू कर लिया।

    साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति साइबर ठगी के इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।