Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो खिलाड़ियों की मौत के बाद हरियाणा में बास्केटबॉल पोलों की जांच शुरू, सिरसा में सभी पोल सुरक्षित पाए गए

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 06:41 PM (IST)

    सिरसा जिले में खेल विभाग ने पांच खेल नर्सरी और एक स्टेडियम में बास्केटबॉल मैदान बनाए हैं, जहाँ खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। रोहतक में हादसे के बाद विभाग ने मैदानों के उपकरणों की जांच करवाई। जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि सभी उपकरण ठीक हैं। वर्तमान में सिरसा खेल स्टेडियम सहित चौपटा, खैरेकां, जंडवाला बिश्नोई, खारियां और जमाल में बास्केटबॉल नर्सरियाँ चल रही हैं।

    Hero Image

    खबर की प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है। सोर्स- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, सिरसा। खेल विभाग की तरफ से जिले में पांच खेल नर्सरियां और एक खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल खेल मैदान बनाया है। यहां खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। रोहतक में हादसा होने के बाद विभाग ने सभी खेल कोच से मैदान में स्थित उपकरणों की स्थिति जांच करने के बाद उसकी रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बास्केटबॉल खेल मैदानों में स्थित पोल की स्थिति सही पाई गई है। हालांकि, खेल स्टेडियमों के शौचालयों व भवनों की मरम्मत को लेकर विभाग ने मुख्यालय से राशि की मांग की हुई है। वहीं जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि बास्केटबॉल खेल मैदान में सभी उपकरणों की स्थिति बेहतर है। इसकी जांच करवाई गई है। जिले में सिरसा खेल स्टेडियम में मुख्य मैदान, चौपटा, खैरेकां, जंडवाला बिश्नोई, खारियां और जमाल में बास्केटबॉल खेल नर्सरियाें का संचालन हो रहा है।