दो खिलाड़ियों की मौत के बाद हरियाणा में बास्केटबॉल पोलों की जांच शुरू, सिरसा में सभी पोल सुरक्षित पाए गए
सिरसा जिले में खेल विभाग ने पांच खेल नर्सरी और एक स्टेडियम में बास्केटबॉल मैदान बनाए हैं, जहाँ खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। रोहतक में हादसे के बाद विभाग ने मैदानों के उपकरणों की जांच करवाई। जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि सभी उपकरण ठीक हैं। वर्तमान में सिरसा खेल स्टेडियम सहित चौपटा, खैरेकां, जंडवाला बिश्नोई, खारियां और जमाल में बास्केटबॉल नर्सरियाँ चल रही हैं।

खबर की प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है। सोर्स- सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, सिरसा। खेल विभाग की तरफ से जिले में पांच खेल नर्सरियां और एक खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल खेल मैदान बनाया है। यहां खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। रोहतक में हादसा होने के बाद विभाग ने सभी खेल कोच से मैदान में स्थित उपकरणों की स्थिति जांच करने के बाद उसकी रिपोर्ट मांगी है।
बास्केटबॉल खेल मैदानों में स्थित पोल की स्थिति सही पाई गई है। हालांकि, खेल स्टेडियमों के शौचालयों व भवनों की मरम्मत को लेकर विभाग ने मुख्यालय से राशि की मांग की हुई है। वहीं जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि बास्केटबॉल खेल मैदान में सभी उपकरणों की स्थिति बेहतर है। इसकी जांच करवाई गई है। जिले में सिरसा खेल स्टेडियम में मुख्य मैदान, चौपटा, खैरेकां, जंडवाला बिश्नोई, खारियां और जमाल में बास्केटबॉल खेल नर्सरियाें का संचालन हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।