हिसार में नहर में गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत, 21 घंटे बाद मिला शव
हांसी में सिवानी फीडर नहर में फिसले प्रवासी मजदूर मुख्तियार सिंह का शव 21 घंटे बाद बरामद हुआ। बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले मुख्तियार धान लगाने हरियाणा आए थे। नहर की पटरी पर टहलते समय उनका पैर फिसल गया था। पुलिस फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया।

संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। क्षेत्र में रविवार शाम को सिवानी फीडर नहर में टहलते समय अचानक फिसलकर गिरे एक प्रवासी मजदूर का शव 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुख्तियार सिंह उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है, जो बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी था।
मुख्तियार सिंह बीते 10 दिन पहले अपने पांच अन्य साथियों के साथ धान लगाने के लिए हरियाणा आया था। रविवार शाम को वह नहर की पटरी पर टहलने निकला था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाली नहर में गिर गया। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह, एसआई नरेंद्र, पुलिस बल, और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च अभियान चलाया गया।
अंधेरा और पानी का बहाव तेज होने के कारण शुरुआती तलाशी में सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद विशेषज्ञ गोताखोरों से युक्त एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सोमवार को गोताखोरों और बोट की सहायता से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान आखिरकार मुख्तियार सिंह का शव बरामद किया गया। इस दौरान परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गई थी और करीब 21 घंटे के अथक प्रयासों के बाद शव को ढूंढा जा सका। यह घटना स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन एसडीआरएफ की प्रोफेशनल टीम की मेहनत से सर्च ऑपरेशन सफल हो पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।