Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार में नहर में गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत, 21 घंटे बाद मिला शव

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    हांसी में सिवानी फीडर नहर में फिसले प्रवासी मजदूर मुख्तियार सिंह का शव 21 घंटे बाद बरामद हुआ। बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले मुख्तियार धान लगाने हरियाणा आए थे। नहर की पटरी पर टहलते समय उनका पैर फिसल गया था। पुलिस फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया।

    Hero Image
    हरियाणा के हिसार में मजदूर की मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। क्षेत्र में रविवार शाम को सिवानी फीडर नहर में टहलते समय अचानक फिसलकर गिरे एक प्रवासी मजदूर का शव 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुख्तियार सिंह उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है, जो बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तियार सिंह बीते 10 दिन पहले अपने पांच अन्य साथियों के साथ धान लगाने के लिए हरियाणा आया था। रविवार शाम को वह नहर की पटरी पर टहलने निकला था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाली नहर में गिर गया। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह, एसआई नरेंद्र, पुलिस बल, और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च अभियान चलाया गया।

    अंधेरा और पानी का बहाव तेज होने के कारण शुरुआती तलाशी में सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद विशेषज्ञ गोताखोरों से युक्त एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सोमवार को गोताखोरों और बोट की सहायता से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान आखिरकार मुख्तियार सिंह का शव बरामद किया गया। इस दौरान परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

    शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गई थी और करीब 21 घंटे के अथक प्रयासों के बाद शव को ढूंढा जा सका। यह घटना स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन एसडीआरएफ की प्रोफेशनल टीम की मेहनत से सर्च ऑपरेशन सफल हो पाया।