Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा, लूटी हुई नकदी और मोटरसाइकिल की बरामद

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग की एक वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 14 जनवरी 2023 को बिंदू रानी नामक महिला का पर्स सूरतगढ़िया चौक के पास से छीना गया था जिसमें नकदी और सोने की अंगूठी थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गगनदीप नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद महिपाल को भी गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    सिरसा से स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना शहर सिरसा पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि 14 जनवरी 2023 को जब बिंदू रानी निवासी नोहरिया बाजार, सिरसा अपने भतीजे के साथ खरीदारी करने जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान सूरतगढ़िया चौक के पास दो बाइक सवार युवक उनका पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पर्स में 15 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और एक मोबाइल था। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए आरोपित गगनदीप निवासी मंगाला को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।

    गहन पूछताछ में आरोपित ने वारदात की साजिश और साथी महिपाल निवासी मंगाला का नाम उगल दिया। आरोपित गगनदीप से 3000 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीना गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था।

    जांच के दौरान आठ सितंबर को आरोपित महिपाल को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपित महिपाल ने वारदात करने स्वीकार किया।