हनीट्रैप में कारोबारी को फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने वाले दोनों पुलिसकर्मी गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में फंसाने की दी थी धमकी
सिरसा में हनीट्रैप मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र और ईएसआई विजय कुमार ने एक व्यवसायी को ...और पढ़ें
-1762619523594.webp)
हनीट्रैप में रिश्वत लेने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, सिरसा। हनीट्रैप में कारोबारी को फंसाकर रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फतेहाबाद के गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तथा हिसार के गांव भाना निवासी ईएसआइ विजय कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि छह नवंबर 2025 को सूचना मिली थी कि पुलिस विभाग के सदर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के पास 31 अक्टूबर 2025 को कथित सरदूलगढ निवासी एक महिला ने सिरसा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी थी।
शिकायत की जांच दौरान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तथा ईएसआइ विजय कुमार ने मामला रफा-दफा करने की एवज में सिरसा निवासी कारोबारी से 2 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया तो तुरंत प्रभाव से त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी आदर्शदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
डीएसपी द्वारा की गई जांच के दौरान आरोपित पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। जिस पर उनके खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपित पुलिस कर्मचारियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।