Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत वालों को मिलेगा बड़ी राहत, सिविल अस्पताल को 14 साल बाद मिली डिजिटल एक्स-रे मशीन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:12 PM (IST)

    गोहाना के नागरिक अस्पताल को 14 साल बाद डिजिटल एक्स-रे मशीन मिली है। सीआर सिस्टम से मरीजों को फिल्म खत्म होने पर भी मोबाइल पर रिपोर्ट मिलेगी। बायोकेमिस्ट्री टेस्ट और ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए भी मशीनें आई हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। पुरानी एक्स-रे मशीन से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

    Hero Image
    नागरिक अस्पताल को मिली 14 साल बाद मिली डिजिटल एक्स-रे मशीन

    जागरण संवाददाता, गोहाना। नागरिक अस्पताल को लगभग 14 साल बाद एक्स-रे करने के लिए डिजिटल मशीन मशीन मिली। जल्द मशीन को असेंबल किया जाएगा। इस मशीन में कम्प्यूटेड रेडियोग्राफी (सीआर) सिस्टम की सुविधा होने के चलते मरीजों को एक्स-रे फिल्म खत्म होने के बावजूद उनके मोबाइल में रिपोर्ट मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक रिपोर्ट को चिकित्सक को दिखाकर उपचार करा सकेंगे। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री टेस्ट शुरू करने के लिए भी मशीनें भेज चुका है। शहर में बरोदा रोड पर लगभग 55 साल पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू हुआ था। 20-25 वर्ष पहले इस केंद्र को अपग्रेड करके नागरिक अस्पताल बनाया गया। पहले यहां पर 25 बेड की सुविधा था।

    नए भवन में 50 बेड की सुविधा शुरू

    2011 में अस्पताल का तिमंजिला नया भवन बनाया गया था। तब अस्पताल को पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट किया गया और 50 बेड की सुविधा शुरू की गई। उस समय अस्पताल में पुरानी एक्स-रे मशीन की जगह नई डिजिटल मशीन भेजी गई थी।

    मशीन अस्पताल में असेंबल करने की भी तैयारी हो गई थी लेकिन बाद में इस मशीन को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट कर दिया गया। नागरिक अस्पताल में पुरानी एक्स-रे मशीन से काम चलाया गया। यह मशीन बहुत पुरानी है और एक्स-रे के फिल्म धुंधली आती है। इससे चिकित्सकों को उसे देखने में परेशानी आती थी। लंबे समय से डिजिटल एक्स-रे की मांग की जा रही थी। अब विभाग द्वारा नई मशीन भेजी गई है।

    बायोकेमिस्ट्री टेस्ट करने को पहले आ चुकी हैं मशीनें

    नागरिक अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री टेस्ट शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। विभाग द्वारा लगभग एक सप्ताह पहले बायोकेमिस्ट्री टेस्ट करने की मशीनें भेजी गई थीं। इन मशीनों से लिवर व किडनी फंक्शन के टेस्ट किए जा सकेंगे।

    विभाग द्वारा अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए भी मशीनें भेजी जा चुकी हैं। यह यूनिट शुरू होने पर गंभीर मरीजों का उपचार भी किया जा सकेगा। ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने के बाद यहां पर डायलिसिस की सुविधा भी शुरू होने की संभावना बढ़ जाएगी।

    • 450 मरीज अस्पताल में रोजाना उपचार कराने आते हैं
    • 40 मरीजों के रोजाना किए जाते हैं एक्स-रे
    • 50 बेड की सुविधा है
    • 11 चिकित्सक दे रहे हैं अस्पताल में सेवाएं
    • 2011 में तैयार हुआ था अस्पताल का नया भवन

    मुख्यालय द्वारा एक्स-रे की नई मशीन भेजी गई है। इससे पहले बायोकेमिस्ट्री टेस्ट और ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए मशीनें आई थीं। मुख्यालय की टीम द्वारा ही मशीनों को स्थापित किया जाएगा। एक्स-रे व टेस्टों की नई मशीनें मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी।

    - डॉ. संजय छिक्कारा, एसएमओ, नागरिक अस्पताल गोहाना