Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के अस्पताल में फ्री में मिलेगी ये सुविधा, प्राइवेट हॉस्पिटल में लगते हैं हजारों रुपये

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:44 PM (IST)

    गोहाना के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। बायोकेमिस्ट्री टेस्ट मुफ्त होंगे जिससे लिवर और किडनी की जांच हो सकेगी। ब्लड स्टोरेज यूनिट भी शुरू होगा जिससे गंभीर मरीजों को फायदा मिलेगा। डायलिसिस की सुविधा भी शुरू हो सकती है। अस्पताल में रोजाना 450 मरीजों की ओपीडी होती है।

    Hero Image
    नागरिक अस्पताल में होंगे बायोकेमिस्ट्री टेस्ट, लिवर व किडनी फंक्शन का चलेगा पता

    जागरण संवाददाता, गोहाना। नागरिक अस्पताल गोहाना में जल्द स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है। अस्पताल में निकट भविष्य में बायोकेमिस्ट्री टेस्ट होंगे, जिससे मरीजों के लिवर व किडनी के फंक्शन का पता चल सकेगा।

    बायोकेमिस्ट्री टेस्टों की कीमत बाजार में 200 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक है लेकिन अस्पताल में यह सुविधा फ्री में मिल सकेगी। अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने की भी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय द्वारा टेस्ट और ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए मशीनें भेज दी हैं। इन मशीनों को जल्द असेंबल किया जाएगा, जिसके बाद विशेषज्ञ अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण भी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भेजी गई मशीनें

    नागरिक अस्पताल गोहाना की लैब में अब तक सबसे मुख्य टेस्टों में सीबीसी की सुविधा है। यहां पर लिवर, किडनी समेत प्रमुख बीमारियों का पता लगाने के लिए बायोकेमिस्ट्री टेस्टों की सुविधा नहीं है। मरीजों को एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट), केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) टेस्ट करवाने के लिए प्राइवेट लैबों पर जाना पड़ता है।

    एलएफटी व केएफटी बाजार में करवाने पर 500 से 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। अन्य बीमारियों का पता लगाने के लिए भी मरीजों को टेस्ट करवाने पड़ते हैं, जिन पर हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं।

    स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री टेस्ट शुरू करने के लिए मशीनें भेज दी हैं। इसके साथ में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए भी मशीन भेजी गई। ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने के बाद यहां पर गंभीर मरीजों का उपचार शुरू हो सकेगा। अब आपातकालीन विभाग से अधिकतर मरीजों को रेफर किया जाता है।

    अस्पताल में शुरू हो सकती है डायलिसिस की सुविधा

    नागरिक अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने के बाद विभाग यहां पर डायलिसिस की सुविधा भी शुरू कर सकता है। इसके अलावा मरीजों के बड़े आपरेशन भी शुरू किए जा सकते हैं।

    गोहाना के लोग रक्तदान के क्षेत्र में काफी अग्रणी हैं। सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। अस्पतालों द्वारा जब भी आपात स्थिति में मांग की जाती है तब एक या दो दिन की सूचना में भी शिविर लगाकर रक्त संकलन किया जाता है।

    मुख्यालय द्वारा बायोकेमिस्ट्री टेस्ट और ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने के लिए कई मशीनें भेजी गई हैं। मुख्यालय की टीम द्वारा ही मशीनों को स्थापित किया जाएगा। जल्द ये सुविधाएं शुरू हो सकती हैं।

    - डॉ. संजय छिक्कारा, एसएमओ, नागरिक अस्पताल गोहाना