Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहाना में जल्द बनेगा स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम, नगर परिषद ने किया ये काम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    गोहाना नगर परिषद ने शहर में स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम बनाने के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हैं। स्वीमिंग पूल पर 10 करोड़ और ऑडिटोरियम पर 17 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। दिव्य नगर योजना के तहत सरकार 65% और नगर परिषद 35% खर्च वहन करेगी। परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी ने जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई है।

    Hero Image
    गोहाना नगर परिषद ने शहर में स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम बनाने के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोहाना। नगर परिषद (नप) द्वारा शहर में स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम बनाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय को भेज दिए गए हैं। इससे पहले दोनों प्रस्ताव नगर निगम को भेजे गए थे, जहां अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम कार्यालय से इन्हें मुख्यालय भेजा गया। अब दोनों कार्यों के प्रस्तावों पर अंतिम फैसला मुख्यालय में ही होगा। अगर मुख्यालय दोनों प्रस्तावों पर काम करने की मंजूरी देता है, तो तैराकों की नई पौध तैयार होगी और क्षेत्र के लोगों को समारोह आयोजित करने के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा।

    नगर परिषद ने शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनाने के लिए मार्च में प्रस्ताव तैयार किया था। अप्रैल में कंसल्टेंट नियुक्त कर ड्राइंग तैयार करवाई गई। इसके बाद प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया। वहां अधिकारियों ने प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया और विशेषज्ञों से राय भी ली।

    स्वीमिंग पूल को 50 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा बनाने का प्रस्ताव है। नगर निगम कार्यालय ने कुछ दिन पहले प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है। अनुमान है कि स्विमिंग पूल पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहर के लोग एक अच्छे मंच पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।

    जरूरत पड़ने पर अधिकारी बड़े पैमाने पर बैठकें भी कर सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने शहर में एक ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। ऑडिटोरियम में लगभग 500 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही, पार्किंग स्थल बनाने की भी योजना है।

    ऑडिटोरियम पर लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। ऑडिटोरियम के निचले हिस्से में एक पुस्तकालय बनाने का भी प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव भी डीएमसी कार्यालय के माध्यम से मुख्यालय को भेज दिया गया है। डीएमसी हर्षित कुमार के अनुसार, दोनों प्रस्ताव हाल ही में मुख्यालय भेजे गए हैं।

    दिव्य नगर योजना में शामिल दोनों कार्य

    ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल पर सरकार का अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसके लिए नगर परिषद ने दोनों कार्यों को दिव्य नगर योजना में शामिल कर लिया है। इससे सरकार को कुल बजट का 65 प्रतिशत देना होगा और नगर परिषद अपनी आय का 35 प्रतिशत खर्च करेगी। यदि मुख्यालय से दोनों कार्यों की स्वीकृति मिल जाती है, तो सरकार को ऑडिटोरियम के लिए लगभग 11 करोड़ और स्विमिंग पूल के लिए 6.5 करोड़ खर्च करने होंगे।

    नगर परिषद स्वयं ऑडिटोरियम पर लगभग सात करोड़ और पूल पर 3.5 करोड़ खर्च करेगी। बलिदानी मदनलाल ढींगरा पार्क में ऑडिटोरियम बनाने की योजना है। स्विमिंग पूल भी बलिदानी मदनलाल स्टेडियम के साथ ही बनाया जाना है।

    ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल के प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिए गए हैं। अधिकारियों को समय-समय पर मुख्यालय स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

    -रजनी विरमानी, अध्यक्ष, नगर परिषद गोहाना