Sonipat News: रोजगार मेले में खुली 450 स्टूडेंट्स की किस्मत, अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए नामी कंपनियों में हुआ चयन
सोनीपत के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हुआ। राई कुंडली समेत कई क्षेत्रों से 25 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। 600 विद्यार्थियों में से 450 अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए चुने गए। राकेश छाबड़ा युवाओं को ईमानदारी और मेहनत से कार्य सीखने के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अंप्रेटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राई, कुंडली, बड़ी, खरखौदा व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से 25 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। रोजगार मेले में लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 450 का अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया है।
अप्रेंटिसशिप एवं प्लेसमेंट अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि रोजगार मेले में राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश छाबड़ा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने युवाओं को कहा कि आपका जिस भी कंपनी के लिए चयन होता है वहां अपने क्षेत्र में बारे में ईमानदारी और मेहनत से कार्य सीखों, यह आपकी सफलता की पहली सीढी है। जो युवा मेहनत से सीखकर आगे बढ़ता है वह अपने जीवन में जरूर कामयाब होगा।
इस दौरान राई औद्योगिक एसोसिएशन से दमनजीत सिंह, नवीन सचदेवा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के तौर तरीकों के बारे में बताया। मेजर संजय श्योराण ने बताया कि रोजगार मेले में जय भारत मारुति खरखौदा, गुरु रामदास बाडी बिल्डर, अर्जुन इम्पैक्स, जेएसजी इनोटेक, रिब्बल इंटरनेशनल, सत्यम पोलिकनाइट राई, एके इंटरनेशनल, विमलेश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरूना ऑटोमोबाइल, डेनब्लाक बहालगढ़, लारस मेडिकेयर, आटो लिफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रतिष्ठानों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा आईटीआई प्रांगण में पौधरोपण कर सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल हरेंद्र जावा, रोजगार मेला इंचार्ज एवं वर्ग अनुदेशक सुरेश कुमार, वर्ग अनुदेशक सुरेंद्र कुमार, सुनील दत्त, सुनील मलिक, सुभाष चंद्र व सीमा देवी, टर्नर अनुदेशक भूप सिंह, मंजीत सिंह, अक्षय व लिपिक नितेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।