क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगे 4.17 लाख रुपये, ऐसे ठगी का शिकार हुई महिला
सोनीपत में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई जहां उसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 4.17 लाख रुपये ठग लिए गए। धोखेबाज ने बैंक अधिकारी बनकर उससे जानकारी हासिल की और खाते से पैसे निकाल लिए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में साइबर ठगों ने एक महिला को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 4.17 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बता जानकारी हासिल की।
इसके बाद खाते से रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल थाना साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के सुंदर सांवरी की रहने वाली रानी ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उनके पास फोन काल आई थी। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाएगी। इसके बाद बैंक खाते से संबंधित जानकारी ले ली।
इसके बाद उनके खाते से रुपये ट्रांसफर किए जाने के मैसेेज मिले। उसने बैंक में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उनके खाते से फर्जी दस्तावेज पर खुलवाएं गए खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए है। जिसके बाद रानी ने मामले की शिकायत थाना साइबर पुलिस को दी।
साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बसंत कुमार का कहना है कि जल्द ही ठग का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर छापा पड़ते ही मची भगदड़, बड़े एक्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार
बसंत कुमार का कहना है कि किसी भी अनजान काल या मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। ताकि समय रहते खातों को सीज किया जा सकें और रुपये की रिकवरी की संभावना बनी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।