Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के नागरिक अस्पताल का होगा रिपेयरिंग, करोड़ों का बजट जारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:19 PM (IST)

    सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सरकार ने इसके लिए 6 करोड़ से अधिक का बजट दिया है। पुरानी इमारत होने के कारण बरसात में पानी टपकता था जिससे मरीजों और कर्मचारियों को परेशानी होती थी। अब विशेष मरम्मत शौचालय और छत की मरम्मत का काम किया जाएगा। अस्पताल में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिला नागरिक अस्पताल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। विभाग भवन की दरारों, पानी के रिसाव और जर्जर ढांचे की मरम्मत कर रहा है। सरकार ने जिला नागरिक अस्पताल में 6 करोड़ 9 लाख 94 हजार रुपये का बजट जारी किया है। अब करोड़ों रुपये की लागत से मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला नागरिक अस्पताल का भवन पुराना होने के कारण बरसात के दिनों में आपातकालीन कक्ष से लेकर ओपीडी और शिशु वार्ड तक की छतों से पानी टपकता रहता था। इससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

    ओपीडी की दीवारें और फर्श भी जर्जर हालत में पहुंच गए थे। प्रबंधन से बार-बार भवन की मरम्मत की मांग करने के बाद भी काम शुरू नहीं हो रहा था, हालांकि मुख्यालय की ओर से बजट भी जारी कर दिया गया था। अब ठेकेदार को रिपोर्ट देने के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

    ये होंगे खर्च

    विवरण खर्च (रुपये में)
    विशेष मरम्मत के लिए 4 करोड़
    शौचालय मरम्मत पर 66.50 लाख
    परिसर की सड़कों के लिए 1.18 करोड़
    छतों की मरम्मत पर 25.34 लाख

    अस्पताल की क्षमता भी बढ़ी

    अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, शुरुआत में यहाँ 100 बिस्तरों की सुविधा थी, जिसे अब बढ़ाकर 200 कर दिया गया है। इसके अलावा, परिसर में 100 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु विंग भी तैयार किया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि भवन पुराना होने के कारण लगातार समस्याएँ बढ़ रही थीं। अब विशेष मरम्मत का बजट मिलने के बाद काम शुरू कर दिया गया है।

    मरीजों की सुविधा के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। भवन की जर्जर स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बजट जारी होने के बाद से काम तेजी से चल रहा है और इसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

    -डॉ. संदीप लठवाल, मीडिया नोडल अधिकारी