Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में CNG पंप कर्मचारी ने लौटाया खोया मंगलसूत्र, ईमानदारी की मिसाल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना रोड स्थित सीएनजी पंप पर मानवता का परिचय मिला। किलोहड़द निवासी कमल सरोहा की पत्नी का मंगलसूत्र पंप पर गिर गया था। वीटा बूथ के संचालक रामकरण ने मंगलसूत्र को सुरक्षित रख कर दंपती के वापस आने पर लौटा दिया। रामकरण की ईमानदारी पर सरोहा परिवार ने आभार जताया यह घटना समाज में ईमानदारी की मिसाल बनी।

    Hero Image
    सोनीपत के गोहाना रोड स्थित सीएनजी पंप पर मानवता का परिचय मिला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। गोहाना रोड स्थित एक सीएनजी पंप पर मानवता और ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली घटना घटी। गांव किलोहड़द निवासी कमल सरोहा अपनी पत्नी निशा के साथ अस्पताल से बेटे के लिए दवा लेकर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने सीएनजी पंप पर कार में पेट्रोल भराया और पास ही स्थित शंभूदयाल वीटा बूथ के पास कुछ सामान खरीदा। इसी दौरान कमल सरोहा की पत्नी का सोने का मंगलसूत्र नीचे गिर गया, जिसका उन्हें तुरंत पता नहीं चला।

    घर पहुंचने पर जब निशा को मंगलसूत्र गायब होने का पता चला, तो परिजन घबराकर उसे ढूंढने के लिए दोबारा सीएनजी पंप पर पहुंचे। वीटा बूथ पर नमकीन और बिस्कुट की दुकान चलाने वाले गांव गुहणा निवासी रामकरण ने गिरे हुए मंगलसूत्र को संभाल कर रख लिया था। जैसे ही कमल सरोहा अपनी पत्नी के साथ पंप पर पहुंचे, रामकरण ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें सोने का मंगलसूत्र लौटा दिया।

    रामकरण के इस ईमानदार व्यवहार से प्रभावित होकर कमल सरोहा के परिवार ने उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। इस घटना ने साबित कर दिया कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो स्वार्थ से ऊपर उठकर सच्चाई और ईमानदारी को सर्वोच्च मानते हैं।