सोनीपत वालों को 18 दिन बाद मिली बड़ी राहत, अब नहीं लगानी पड़ेगी दिल्ली और पानीपत तक दौड़
सोनीपत में 18 दिनों से सीएनजी की किल्लत झेल रहे वाहन चालकों को राहत मिली है। बागपत में पाइपलाइन क्षति के कारण आपूर्ति बाधित थी जिससे 24 हजार चालकों को परेशानी हो रही थी। गेल गैस लिमिटेड ने आइजीएल के साथ मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था की जिससे जिले के सभी 28 स्टेशनों पर सीएनजी की आपूर्ति फिर से सामान्य हो गई है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। लगातार 18 दिन तक सीएनजी की किल्लत झेल रहे जिले के वाहन चालकों को आखिरकार राहत मिल गई है। अब जिले के सभी 28 सीएनजी स्टेशनों पर आपूर्ति सामान्य कर दी गई है। इससे करीब 24 हजार सीएनजी वाहन चालकों ने चैन की सांस ली है।
16 अगस्त को बागपत के पास यमुना में तेज बहाव से गेल (इंडिया) लिमिटेड की गौना–बवाना गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण जिले में सीएनजी की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी और चालकों को दिल्ली या पानीपत तक दौड़ लगानी पड़ रही थी।
समस्या के समाधान के लिए कंपनी ने दिल्ली के बवाना के पास से गुजर रही आइजीएल कंपनी की पाइपलाइन से कनेक्टिविटी कर ली है। इसके साथ ही जिले में सीएनजी सप्लाई फिर से पटरी पर आ गई है।
हालांकि, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद गेल गैस लिमिटेड ने वैकल्पिक स्रोतों से घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) की निर्बाध आपूर्ति जारी रखी थी। मगर सीमित दबाव और उपलब्धता के कारण सीएनजी स्टेशनों पर केवल कुछ घंटों की ही आपूर्ति की जा रही थी। अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है।
सोनीपत जिले में गहराए सीएनजी संकट को दूर करने के लिए कंपनी के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे थे। आइजीएल कंपनी से समझौता कर सोनीपत जाने वाली पाइपलाइन को बवाना के पास दूसरी लाइन से कनेक्ट किया गया है। अब जिले के सभी पंपों पर सीएनजी आपूर्ति बहाल हो गई है।
सैकत चक्रवर्ती, प्रवक्ता, गेल गैस लिमिटेड, नोएडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।