सोनीपत में डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर छीने 1500 रुपये, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
गोहाना में जोमैटो के डिलीवरी बॉय मोहन के साथ रोहतक रोड पर मारपीट कर 1500 रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मिजापुर खेड़ी के संदीप उत्तम और राजबीर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 1200 रुपये और बाइक बरामद की गई है। न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गोहाना। शहर में एक डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करके 1,500 रुपये छीन लिए। यह घटना रोहतक रोड पर हुई। शहर थाना में केस दर्ज किया गया। सीआइए स्टाफ गोहाना की टीम ने आरोपित गांव मिजापुर खेड़ी के संदीप, उत्तम व राजबीर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया।
गांव रभड़ा के मोहन के पुलिस को बताया कि वह जोमेटो कंपनी में डिलीवरी की नौकरी करता है। वह रविवार को ड्यूटी करने के बाद बाइक लेकर गोहाना से गांव जा रहा था। जब वह रोहतक रोड पर पहुंचा तो उसने एक फैक्ट्री के पास बाइक रोकी और वहां खड़ा हो गया।
उसी समय शहर की तरफ से बाइक पर तीन युवक आए। युवकों ने उसके पास बाइक रोकी और आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने उससे 15,00 रुपये छीने लिए। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो तीनों बाइक पर बैठकर भाग गए।
उसने नागरिक अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। पुलिस ने मोहन की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपित संदीप, उत्तम व राजबीर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों से 1,200 रुपये और बाइक बरामद की गई। न्यायालय के आदेश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों आरोपितों पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana News: पहले लिखित दिया हमारे पास नहीं आवासीय प्लॉट या मकान, जांच में मिले 150 मालिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।