Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थी पढ़ेंगे अखबार और मैगजीन, 3.30 लाख रुपये का बजट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:59 PM (IST)

    विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सोनीपत के प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय को 30-30 हजार रुपये का बजट जारी किया है। इस योजना से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और भाषा शैली में सुधार होगा। पीएम श्री स्कूलों को अखबार व मैगजीन के लिए ग्रांट जारी की गई है जिससे विद्यार्थी देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहेंगे।

    Hero Image
    रूपेंद्र पूनिया, सहायक परियोजना संयोजक, सोनीपत। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षा ग्रहजण करने वाले विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ ही देश दुनिया की खबरों से भी अपडेट हो सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सभी पीएम श्री स्कूलों में अखबार व मैगजीन उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसके लिए प्रति स्कूल 30-30 हजार रुपये की ग्रांट भी जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों अब अखबार व मैगजीन पढ़कर न सिर्फ अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे, बल्कि इस पहल से विद्यार्थियों के पठन-कौशल में भी सुधार होगा। विभाग ने सभी पीएम श्री स्कूलों को अखबार व मैगजीन खरीदना अनिवार्य रहेगा।

    प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय को 30-30 हजार का बजट जारी

    जिले में 11 पीएमश्री राजकीय स्कूल हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से इन स्कूलों को अखबार व मैगजीन के लिए 3.30 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है। वहीं सुविधाएं बढ़ाने, सुंदरीकरण व अन्य कार्यों के लिए 13 लाख रुपये की अलग से ग्रांट जारी की गई है।

    योजना से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का होगा विकास

    योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में समसामयिक घटनाओं की समझ, लेखन क्षमता, समाचारों की जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। अधिकारियों का कहना है कि यह राशि विद्यार्थियों को समाचार पत्र, पत्रिकाएं एवं करंट अफेयर्स की जानकारी देने हेतु प्रयोग की जाएगी।

    इसके अतिरिक्त, विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि का उपयोग विद्यालय स्तर पर दीवार पत्रिका (वाल मैगज़ीन), हस्तलिखित पत्रिका, समाचार गतिविधियां एवं विषयगत प्रतियोगिताओं में करें, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच मिले।

    अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा में नवाचार का सार्थक प्रयास न केवल शिक्षण प्रणाली को आधुनिक बनाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा, जागरूकता और अभिव्यक्ति कौशल को भी बढ़ावा देगा। भविष्य में इन विद्यालयों को अत्याधुनिक माडल स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल संसाधन और समकालीन विषयों पर आधारित शिक्षण की व्यवस्था होगी।

    कमेटी की देखरेख में खर्च की जाएगी ग्रांट

    पीएम श्री स्कूलों को जारी की गई सभी प्रकार की ग्रांट स्कूल स्तर पर गठित की गई कमेटी की देखरेख में खर्च की जाएगी। विभाग की तरफ से ग्रांट के साथ ही खर्च करने को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। स्कूलों को खर्च की गई ग्रांट का रिकार्ड भी अपने पास रखना होगा, ताकि उच्चाधिकारियों के मांगे जाने पर उसे प्रेषित किया जा सके।

    इन विद्यालयों को जारी की जाएगी ग्रांट

    • गन्नौर -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दातौली
    • गन्नौर -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेगा
    • गोहाना -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी उजाले खां
    • खरखौदा -- -- पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फरमाना
    • खरखौदा -- -- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा
    • मुंडलाना -- -- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छतेहरा
    • राई -- -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बारोटा
    • राई -- -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुंडली
    • सोनीपत -- -- - पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल
    • सोनीपत -- -- - पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़ौली
    • सोनीपत -- -- - पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा

    पीएम श्री राजकीय विद्यालयों को मैगजीन व अखबारों के लिए 30-30 हजार रुपये की ग्रांट जारी की गई है। समाचार पत्र के माध्यम से विद्यार्थी वैश्विक घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, इससे वह अपना ज्ञान बढ़ाने के साथ ही भाषा-शैली में भी सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए 13 लाख रुपये की ग्रांट जारी की है। सभी प्रकार की ग्रांट कमेटी की देखरेख में खर्च की जाएगी।

    - रूपेंद्र पूनिया, सहायक परियोजना संयोजक, सोनीपत