Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा : सोनीपत के लिए खोलेगा विकास के नए द्वार, जानें क्या होगा फायदा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:58 PM (IST)

    भाजपा नेता मोहनलाल बड़ौली ने यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे को सोनीपत के लिए विकास का नया द्वार बताया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी अब केवल 40 मिनट में तय होगी। सोनीपत को इससे निवेश और रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरकार की यह पहल सोनीपत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी।

    Hero Image
    सोनीपत वालों के लिए लाभकारी हैं यूइआर-2 व द्वारका एक्सप्रेस वेः बड़ौली

    जागरण संवाददाता, राई। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने नवनिर्मित यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे को हरियाणा, विशेषकर सोनीपत जिले के लिए विकास का नया द्वार बताया। रविवार को राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के हैलीपेड से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ रवाना होने के बाद जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये सड़क मार्ग क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय नेता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मोहनलाल बड़ौली उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद दोनों नेता राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के हैलीपेड पहुंचे, जहां वाइस चांसलर और स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ प्रस्थान के बाद बड़ौली ने कहा कि ये सड़कें न केवल हरियाणा, बल्कि देश के कई राज्यों के लिए वरदान साबित होंगी।

    उन्होंने बताया कि यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली के सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट तक की दूरी अब मात्र 40 मिनट में तय होगी, जो पहले दो घंटे से अधिक लेती थी। सोनीपत जिला, जो तेजी से औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, को इन मार्गों से अपार लाभ होगा। बड़ौली ने जोर देकर कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास गति पकड़ेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की इस पहल को जनहित में मील का पत्थर बताया, जो सोनीपत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- Traffic Challan: सोनीपत में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 4 घंटे में 59 वाहन पकड़े गए; 9 गाड़ियां जब्त