Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KMP Expressway पर ऐसी हालत में मिली लाश, देखकर उड़े पुलिस के होश

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    सोनीपत के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है। जुलाना निवासी आशीष की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष ने बताया कि उन्होंने पेट्रोलिंग के दौरान तुर्कपुर के पास शव देखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    केएमपी एक्सप्रेसवे पर मिला क्षत विक्षत शव

    संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    वहीं, जुलाना के रहने वाले आशीष की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    जुलाना, जींद के रहने वाले आशीष का कहना है कि वह एचएसआइआइडीसी में काम करते हैं और मौजूदा समय में केएमपी एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए पेट्रोलिंग करते हैं।

    बुधवार को भी वह पेट्रोलिंग पर ही थे, इसी दौरान उन्हें तुर्कपुर के पास एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ था, किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी, जिससे उस व्यक्ति की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

    इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, पुलिस की तरफ से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।