Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत: सेक्टर-4 में करोड़ों की लागत से बने एस्ट्रोटर्फ मैदान का बदहाल, हॉकी खिलाड़ियों ने खुद काटी घास

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 12:54 AM (IST)

    सोनीपत के सेक्टर-4 में करोड़ों की लागत से निर्मित एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की हालत खस्ता है। मैदान में घास उग आई है, जिससे खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी हो रही है। खिलाड़ी खुद घास काटने को मजबूर हैं और प्रशासन से मैदान की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image

    सोनीपत के सेक्टर-चार स्थित स्टेडियम में घास काटती महिला हाकी खिलाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर से सटे सेक्टर-4 स्थित स्टेडियम की हालत वर्षों से बदहाल है। यहां पर करोड़ों रुपये की लागत से हाकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ लगाया गया था, लेकिन चौकीदार और ग्राउंडमैन न होने के कारण यह बदहाली का शिकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार कहने के बावजूद भी यहां पर समस्याएं नहीं सुधरी तो मंगलवार को महिला हाकी खिलाड़ियों ने कस्सी और दरांतियां उठा ली और चारों ओर उगी घास की कटाई की। महिला हाकी खिलाड़ियाें ने बताया कि यहां पर उनके अभ्यास करने के लिए कोई सुविधा नहीं है, इसलिए अब वे खुद ही इसकी संभाल करती हैं।

    सेक्टर-चार स्थित स्टेडियम के मैदान में हाकी खिलाड़ियों के लिए वर्ष 2013 में चार-पांच करोड़ की लागत से एस्ट्रोटर्फ लगाया था, लेकिन देखरेख के अभाव में यह टर्फ कई जगह से खराब हो चुका है। स्टेडियम में चारों ओर बड़ी-बड़ी घास उगी हुई। कई जगह तो कई साल से घास नहीं काटी गई।

    यहां पर शुक्रवार से मोटर खराब होने से एस्ट्रोटर्फ पर पानी छिड़काव नहीं हो पा रहा। खिलाड़ियों के लिए पेयजल तक की सुविधा नहीं है। यहां पर कोई चौकीदार और ग्राउंडमैन तक नहीं है। रात में यहां पर असामाजिक तत्व घूमते हैं।

    महिला खिलाड़ियों के लिए बनाए गए शौचालय बदहाल हो चुके हैं। एथलेटिक्स ट्रैक पर अधिक बदहाली का आलम है। यहां पर कहीं भी सफाई की व्यवस्था नहीं है। एथलेटिक्स का ट्रैक पर भी बदहाली है। सरकार ने करोड़ों रुपये लगाकर सुविधा दी थी लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी देखरेख नहीं की।

    जिला खेल अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि शुक्रवार को खराब हुई मोटर को मंगलवार को दोपहर में ठीक करवा दिया गया है। अन्य जो भी समस्याएं हैं, उन्हें भी ठीक करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर का बदहाल, सरकारी लापरवाही ने बर्बाद किया 109 करोड़ का सपना; मैदानों में चर रहे मवेशी