Sonipat Crime: घरेलू कलह से तंग आकर पत्नी बनी हैवान, ईंट मार-मारकर पति को उतारा मौत के घाट
सोनीपत में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने पति की ईंट मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिससे तंग आकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोहाना। शहर से सटे गांव गढ़ी सराय नामदार खां में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर आपा खो दिया और पति को ईंट से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय घर पर दोनों ही थे। पड़ोसी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो महिला वारदात को अंजाम दे चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह गांव गढ़ी उजाले खां में पूनम और उसका पति सुरेश घर पर थे। उनमें अकसर घरेलू बातों को लेकर कलह होती थी। सोमवार सुबह भी उनमें बहस हुई। इसके बाद पूनम ने ईंट उठाकर सुरेश पर कई बार वार किए। उसके सिर व अन्य हिस्सों पर वार किए गए।
सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। पड़ोसी झगड़े का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो सुरेश दम तोड़ चुका था। शहर थाना से पुलिस और एसीपी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को अस्पताल भिजवाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।