जगाधरी में सड़क पर उतरे असिस्टेंट लाइनमैन, इंक्रीमेंट और सेफ्टी किट न मिलने से नाराजगी
यमुनानगर के जगाधरी में असिस्टेंट लाइनमैनों ने वार्षिक वेतन वृद्धि और सुरक्षा किट न मिलने पर प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान राजेश कश्यप ने बताया कि 2024 में नियुक्ति के बाद भी वेतन वृद्धि नहीं हुई और सुरक्षा किट भी नहीं मिली है जिससे काम करते समय जान का खतरा बना रहता है। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

संवाद सहयोगी, जगाधरी। वार्षिक इंक्रीमेंट व सेफ्टी किट न मिलने से नाराज असिस्टेंट लाइनमैन सड़कों पर उतर आए हैं। जगाधरी में एक्सईएन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यूनिट प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि वर्ष 2024 में असिस्टेंट लाइनमैन की नियुक्ति की गई थी। एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी उन्हें इंक्रीमेंट प्रदान नहीं किया गया है। इसके अलावा न ही उन्हें सेफ्टी किट प्रदान की गई है।
राजेश ने बताया कि सेफ्टी किट न होने पर बिजली का काम करते समय हमेशा जान का खतरा बना रहता है। जिस कारण असिस्टेंट लाइनमैनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त दोनों मांगों को लेकर यूनियन के पदाधिकारी कई बार आला अधिकारियों के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्याएं जस की तस बनी हुई है। बिजली निगम मैनेजमेंट कर्मचारियों की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो यूनियन की ओर से मोर्चा खोला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।