डेढ़ लाख राम भक्तों के घर पहुंचाए जाएंगे अयोध्या से आए चावल, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर VHP की बैठक
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रही श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad Me ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रही श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि एक से 15 जनवरी तक अयोध्या से आए हुए अक्षत-चावल जिले भर के डेढ़ लाख परिवारों में प्रत्येक राम भक्त के घर तक पहुंचाए जाएंगे। इस अभियान को पूर्ण करने के लिए बैठक में जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के संयोजक व सह संयोजक के साथ जिले का एक-एक पालक कार्यकर्ता भी तय किया गया।
प्रत्येक घर में यह अक्षत पहुंचाया जाएगा
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक घर में यह अक्षत पहुंचाया जाएगा। सभी राम भक्तों से इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया जाएगा। प्रत्येक राम भक्त के मन में भगवान श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास है। प्रत्येक राम भक्त उत्साहित है और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने क्षेत्र के देवस्थान और अपने अपने घरों में दीपावली के जैसा उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजेश गढ़, जिला मंत्री रवीश कुमार, सेवाराम, विनोद कुमार, हरिन्द्र मोहन, कुंवर पाल, पंडित उदयवीर शास्त्री, विनोद शास्त्री, परीक्षित भी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।