Yamunanagar News: प्रतापनगर में यमुना नदी में लकड़ी पकड़ने उतरे दो युवक बाढ़ में बहे, तलाश जारी
प्रतापनगर में यमुना नदी में आई बाढ़ के दौरान बल्लावाला के पास तीन युवक लकड़ियां पकड़ने उतरे जिनमें से दो पानी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को रस्सी से बचाया गया। ग्रामीणों और परिजनों द्वारा युवकों की तलाश जारी है। युवकों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक थाना प्रताप नगर में कोई सूचना नहीं दी गई है।

जागरण संवाददाता, प्रतापनगर। यमुना नदी में आई बाढ़ में बल्लेवाला के नजदीक तीन युवक लकड़ियां पकड़ने उतरे लेकिन तीन में से दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए और एक युवक को किसी तरह रस्सी डालकर बाहर निकाला गया।
बाहर निकले युवक ने सारी बात बताई और बहे युवकों की तलाश की लेकिन उनके कहीं पर भी नहीं मिलने के बाद सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण अपने स्तर पर युवकों की तलाश कर रहे हैं।
19 वर्षीय सुफियान पुत्र दिन मोहम्मद निवासी बनियावाला व 18 वर्षीय सालिक पुत्र मुरसलीन निवासी बल्लेवाला और एक अन्य दोस्त यमुना नदी गांव बल्लेवाला के पास से यमुना नदी मे उपर हिमाचल प्रदेश से बहकर आने वाली लकड़ियों को निकालने के लिए नदी में गए जो पानी के तेज बहाव मे बह गए जिनमें से एक युवक बाहर निकल आया और दो पानी के तेज बहाव में बह गए।
स्वजन द्वारा उनकी अपने तौर पर तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में थाना प्रताप नगर में कोई सूचना नहीं दी गई है। थाना प्रभारी प्रताप नगर नरसिंह ने बताया कि यमुना में युवकों के बहने की उनके पास कोई सूचना नहीं आई है।
बनिया वाला गांव के सरपंच रजत ने बताया कि उनके गांव के एक युवक के यमुना नदी में बहने की सूचना पर वे मौके पर गए थे लेकिन तलाश करने पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। अभी तलाश जारी है। बता दें की प्रशासन ने यमुना की तरफ जाने पर चेतावनी जारी की हुई है लेकिन लोग सब कुछ ताक पर रखकर यमुना नदी के तेज बहाव से लकड़ियां निकाल रहे हैं जो उनकी जान पर भारी पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।