Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जरा तंबाकू खिलाइए...', कहते ही गले से झपट लिया सोने का लॉकेट

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    यमुनानगर के कनालसी गांव में एक फैक्ट्री कर्मचारी के साथ लूट की घटना हुई। खेत में तोरी तोड़ते समय एक युवक ने पहले उससे तंबाकू मांगा और फिर उसके गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गया। बूड़िया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    फैक्ट्री कर्मी से पहले तंबाकू लिया फिर गले से झपट लिया सोने का लॉकेट। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। खेत में तोरी तोड़ रहे फैक्ट्री कर्मी से युवक ने पहले तंबाकू लिया। फिर गले से सोने का लाकेट झपट लिया। वारदात गांव कनालसी के पास हुई। बूड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    थाना बूड़िया पुलिस को दी शिकायत में अनूप ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के गांव सिंघरा का रहने वाला है। लगभग सात वर्ष पहले यहां यमुनानगर आ गया था। तब से गांव कनालसी स्थित पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री के पास क्वार्टर में रहता है। सोमवार की शाम को खेत से खाने के लिए बेल पर लगी तोरी तोड़ रहा था। इसी दौरान वहां एक युवक आया और उससे तंबाकू मांगने लगा। उसे तंबाकू दिया तो युवक कहने लगा कि कुछ तोरी उसे भी तोड़कर दे देना।

    युवक के कहने पर जैसे ही वह खेत में तोरी तोड़ने के लिए मुड़ा तो उसने गले से सोने का लाकेट झपट लिया। युवक खेत से सड़क की तरफ भागा, जहां उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था। दोनों बाइक पर फरार हो गए।