'जरा तंबाकू खिलाइए...', कहते ही गले से झपट लिया सोने का लॉकेट
यमुनानगर के कनालसी गांव में एक फैक्ट्री कर्मचारी के साथ लूट की घटना हुई। खेत में तोरी तोड़ते समय एक युवक ने पहले उससे तंबाकू मांगा और फिर उसके गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गया। बूड़िया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। खेत में तोरी तोड़ रहे फैक्ट्री कर्मी से युवक ने पहले तंबाकू लिया। फिर गले से सोने का लाकेट झपट लिया। वारदात गांव कनालसी के पास हुई। बूड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
थाना बूड़िया पुलिस को दी शिकायत में अनूप ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के गांव सिंघरा का रहने वाला है। लगभग सात वर्ष पहले यहां यमुनानगर आ गया था। तब से गांव कनालसी स्थित पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा है।
फैक्ट्री के पास क्वार्टर में रहता है। सोमवार की शाम को खेत से खाने के लिए बेल पर लगी तोरी तोड़ रहा था। इसी दौरान वहां एक युवक आया और उससे तंबाकू मांगने लगा। उसे तंबाकू दिया तो युवक कहने लगा कि कुछ तोरी उसे भी तोड़कर दे देना।
युवक के कहने पर जैसे ही वह खेत में तोरी तोड़ने के लिए मुड़ा तो उसने गले से सोने का लाकेट झपट लिया। युवक खेत से सड़क की तरफ भागा, जहां उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था। दोनों बाइक पर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।