हरियाणा के यमुनानगर में FD कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पे, कंपनी मालिक सहित दो नामजद
यमुनानगर में एक महिला से बैंक एफडी के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के मालिक रहीश खान और उसकी सहयोगी सी ...और पढ़ें

यमुनानगर में FD कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पे, कंपनी मालिक सहित दो नामजद
जागरण संवाददातास यमुनानगर। बैंक एफडी (फिक्स्ड डिपाजिट) के नाम पर महिला से ढाई लाख रुपये की ठगी व उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप सेक्टर-17 स्थित प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के मालिक मंडोली गांव निवासी रहीश खान व उसकी सहयाेगी सीमा पर लगा है।
थाना सेक्टर-17 की पुलिस ने महिला की शिकायत पर महिला सहित दोनों लोगों को धोखाधड़ी के आरोप में नामजद कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में कैंप के शिवनगर निवासी नासमा ने बताया कि वर्ष 2023 में उसने सेक्टर-17 स्थित प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में बैंक एफडी के नाम पर करीब 2.5 लाख रुपये जमा कराए थे।
तब कार्यालय में कंपनी के मालिक गांव मंडोली निवासी रहीश खान और सीमा ने कहा था कि निवेश पर अच्छा रिटर्न होगा। लेकिन दो साल बाद एफडी की रकम लेने कंपनी के कार्यालय गई तो इन लोगों ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन बाद भाई के साथ दोबारा कार्यालय गई तो वहां पहले से 50-60 लोग मौजूद थे।
उनका कहना था कि कंपनी ने उन सभी के रुपये हड़प रखे हैं। इसके बाद कंपनी का कार्यालय बंद मिला। तब मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दी। थाना सेक्टर-17 से मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपनी के मालिक रहीश खान व उसकी सहयोगी सीमा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।