Yamunangar News: कार की टक्कर से कांवड़ खंडित, गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम
यमुनानगर में मटका चौक के पास कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालु को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी कांवड़ टूट गई। इससे नाराज़ कांवड़ियों ने हंगामा किया और जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को शांत किया और उन्हें हरिद्वार से जल मंगवाकर देने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला। कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा के लिए उचित व्यवस्था न होने का भी आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। जगाधरी शहर के मटका चौक के पास कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालु को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा किया और जाम लगा दिया।
लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी अमरेंद्र सिंह, डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस के साथ पहुंचे। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया।
आश्वासन दिया कि कांवड़िए को हरिद्वार से जल मंगवाकर दिया जाएगा जिसके बाद ही जाम खुला। वीरवार की रात को मटका चौक के पास से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िये गुजर रहे थे।
इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के बद्दी निवासी राहुल व उसके साथी अजय, अजीत भी कांवड़ लेकर आ रहे थे। तभी एक क्रेटा कार का चालक लापरवाही से चलाते हुए आया और राहुल को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर पड़ा। उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक कार लेकर भाग निकला।
वहीं, कांवड़ खंडित होने का पता लगते ही मटका चौक पर शिविर में उपस्थित कांवड़िये एकत्र हो गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि कार चालक नशे में था। गुस्साए चालक जाम लगाकर बैठ गए जिससे अन्य राहगीरों को भी परेशानी हुई।
पुलिस पहुंची, उन्होंने वाहनों को दूसरी ओर से निकाला। कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपित कार चालक को गिरफ्तार करने पर अड़ गए।
कांवड़ियों को समझाने में पुलिस को लग गया एक घंटा
हंगामे व जाम की सूचना पर एएसपी अमरिंद्र सिंह, डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस बल के साथ पहुंचे। लगभग एक घंटे तक पुलिस उन्हें समझाती रही लेकिन कांवड़िये सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि यमुनानगर में कांवड़ यात्रा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अन्य वाहन भी कांवड़ियों की यात्रा के बीच में घुस रहे हैं।
Click here to enlarge image

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।