Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: यमुनानगर में मोबाइल चोरी के शक में युवक की हत्या, नाले में पड़ा था शव; शरीर पर मिले चोट के निशान

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    यमुनानगर के गांव पैंसल से लापता 28 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव चाहड़वाला के पास एक नाले में मिला। परिवार ने आरोप लगाया है कि मोबाइल चोरी के शक में तीन लोगों ने उसकी हत्या की और जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    यमुनानगर में लापता युवक का नाले में मिला शव (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, यमुनानगर। गांव पैंसल से बीते सोमवार से लापता 28 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव चाहड़वाला के पास नाले में बुधवार को मिला। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। स्वजन का आरोप है कि मोबाइल चोरी के आरोप में तीन लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने घर पर आकर जान से मारने की भी धमकी दी थी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे स्वजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वीरवार को हंगामा किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुलदीप सिंह गांव मारवां कलां निवासी सोनू राणा के पास लेबर का कार्य करता था।

    सोमवार को सोनू राणा की लेबर का मोबाइल गायब हुआ था। जिस पर सोनू अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर आया था और कुलदीप पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। उस समय परिवार के लोगों ने भी युवकों को समझाया उसने मोबाइल चोरी नहीं किया।

    आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए थे। इसके बाद कुलदीप घर से काम के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दी थी।

    बहन बोली- सोनू ने जान से मारने की धमकी दी थी

    कुलदीप की बहन मनजीत का आरोप है कि उसके भाई के साथ मारपीट की है। हत्या कर शव को यहां फेंका है। पुलिस शिकायत में भी बताया कि सोमवार को सोनू राणा कुछ लोगों के साथ घर पर आया था। उसने आरोप लगाया था कि कुलदीप ने मोबाइल चोरी किया है।

    उसे जान से मार दूंगा। जिसके बाद से ही वह लापता था। आरोप है कि उन्हें किसी से पता लगा कि कुलदीप को कुछ लोग डंडों से पीट रहे थे। डीएसपी हरविंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। स्वजन के बयान पर केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।