Haryana Flood: घर-आंगन बना गंदे पानी का तालाब, सांप और बिच्छु के डर से घरों में कैद हुए लोग
सरस्वतीनगर में एक परिवार का घर बारिश के पानी से भर गया है जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और घर में सांप-बिच्छू जैसे जीव जंतुओं का डर बना हुआ है। परिवार ने पंचायत से शिकायत की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने प्रशासन से पानी निकालने और स्थायी समाधान की गुहार लगाई है। Yamunanagar news.

संवाद सहयोगी, सरस्वतीनगर। सरस्वतीनगर में एक परिवार का घर-आंगन इन दिनों गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो गया है। लगातार वर्षा के कारण जमा हुआ पानी न तो निकल पा रहा है और न ही सूख रहा है। हालात ऐसे हैं कि परिवार के सदस्य घर में ही कैद होकर रह गए हैं। छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर असर पड़ रहा है और परिजन रोजाना नई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं।
घर के मालिक मुस्तफा अहमद ने बताया कि करीब दो सप्ताह से घर-आंगन में पानी जमा है। पानी इतना ज्यादा भर चुका है कि आंगन में उतरना मुश्किल हो गया है। छोटे बच्चों का स्कूल आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है। गंदे पानी में मच्छर, मक्खी, मेंढक, सांप और बिच्छु जैसे जीव पैदा हो गए हैं। बच्चों को इनसे डर लगता है और वे अक्सर रोने लगते हैं। वहीं पशु भी पानी में बंधे रहने के कारण बीमार पड़ने की आशंका में हैं।
मुस्तफा अहमद ने बताया कि असली समस्या पानी निकासी की है। गली और नालियों की व्यवस्था न होने से वर्षा का पानी सीधे घर में जमा हो जाता है। इस बारे में वह कई बार ग्राम पंचायत सरस्वतीनगर को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पानी में सड़न आने लगी है और बदबू फैलने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है।
परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तत्काल घर-आंगन से पानी निकाला जाए और स्थायी रूप से पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। साथ ही गली का निर्माण करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।