Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba News: चंबा में भारी बारिश ने बढ़ाई और मुश्किल, भरमौर NH समेत 253 सड़कें व बिजली-पानी भी बंद

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:11 PM (IST)

    Chamba News चंबा जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चंबा-भरमौर एनएच 253 सहित 253 सड़कें अवरुद्ध हैं जिससे यातायात बाधित है। भरमौर सलूणी और तीसा में स्थिति गंभीर है। पेयजल और बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं। 77 पेयजल योजनाएं और 296 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

    Hero Image
    चंबा भरमौर एनएच रावी नदी की बाढ़ से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

    जागरण संवाददाता, चंबा। Chamba News, जिला चंबा में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को फिर से भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और सड़कें टूटने से यातायात ठप हो गया है। प्रशासन की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जिले की 286 सड़कें बंद पड़ी थीं, जिनमें से अब तक मात्र 33 ही बहाल की जा सकी हैं, जबकि 253 सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे खराब हालात भरमौर, सलूणी और तीसा उपमंडलों में बने हुए हैं, जहां लोग कई दिनों से आवाजाही में परेशान हैं। वहीं चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग केवल आंशिक रूप से खुला है, जबकि बग्गा प्वाइंट से आगे मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ा है।

    प्रशासन ने माना है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण राहत और बहाली कार्य बाधित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। 

    ये मार्ग पड़े हैं बंद

    चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग हालांकि खुला हुआ है, लेकिन लगातार पत्थर गिरने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। प्रमुख सड़कों में बनीखेत-डलहौजी, चंबा-सलूणी और चंबा-तीसा मार्ग खुले हैं, लेकिन चंबा-पांगी (साच मार्ग) तथा चंबा-होली मार्ग पूर्णतः बंद पड़े हैं। चंबा-खज्जियार मार्ग केवल छोटे वाहनों के लिए आंशिक रूप से खोला गया है। 

    पांगी उपमंडल में नहीं कोई संपर्क

    पांगी क्षेत्र से अब तक कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने चेतावनी दी है कि जब तक वर्षा का क्रम थमता नहीं, लोगों को बिना आवश्यक कारण यात्रा से बचे। लगातार बरसात से बनी इस विकट स्थिति ने चंबा जिला को एक बार फिर आपदा की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है। सड़कें, बिजली और पेयजल की दुर्दशा ने जनजीवन को ठहराकर रख दिया है और लोग राहत कार्यों की गति तेज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    296 ट्रांसफार्मर अब भी ठप

    बारिश और तूफ़ानी हवाओं से बिजली विभाग के 753 ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिनमें से अब तक केवल 457 ही बहाल किए जा सके हैं जबकि 296 ट्रांसफार्मर अब भी बंद पड़े हैं। सबसे अधिक प्रभावित भटियात उपमंडल रहा जहां 260 ट्रांसफार्मर बंद हुए थे, इनमें से 245 बहाल कर दिए गए हैं लेकिन 15 अब भी ठप हैं। भरमौर उपमंडल में सभी 52 ट्रांसफार्मर अभी तक चालू नहीं हो पाए हैं, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है।

    77 पेयजल योजनाएं बंद

    जल शक्ति विभाग की 93 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से केवल 16 बहाल हो पाई हैं जबकि 77 योजनाएं पूरी तरह ठप हैं। तीसा में 34 योजनाएं प्रभावित हुई थीं जिनमें से 6 बहाल हो सकी हैं, बाकी 28 अब भी बंद हैं। भरमौर और पांगी में क्रमशः 16 और 9 योजनाएं बंद हैं जिससे हजारों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

    प्रशासन ने की अपील

    जिला चंबा में हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वर्तमान में 286 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनकी बहाली का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। पांगी क्षेत्र से सम्पर्क स्थापित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क कर राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

    -मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त, चंबा।

    यह भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिमला में हुए भारी भूस्खलन से मलबे में दब गई पांच गाड़ियां, तस्वीरों में देखिए तबाही

    यह भी पढ़ें- राधा अष्टमी पर मणिमहेश नहीं पहुंच सके श्रद्धालु तो चौगान में की पूजा, बिलखते हुए बोले- श्रद्धाभाव से ही मणिमहेश आएं