चंबा की बेटी मनीषा मोहिनी बनीं AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर, शिक्षकों का जताया आभार; परिवार में खुशी का माहौल
चंबा के शकुंतला मेमोरियल बीएससी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा मनीषा मोहिनी का चयन एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। संस्थान के चेयरमैन नवीन चौणा और निदेशक आभा चौणा ने मनीषा और उनके अभिभावकों को बधाई दी। मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के स्टाफ और अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रेरणा दी है।

संवाद सहयोगी, चंबा। शकुंतला मेमोरियल बीएससी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा मनीषा मोहिनी का चयन एम्स दिल्ली में नर्सिंग आफिसर के पद के लिए हुआ है। मनीषा इससे पहले शकुंतला मेमोरियल बीएससी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बतौर क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर अपनी सेवाएं दे रही थीं।
मनीषा ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर से ग्रहण की है। संस्थान के चेयरमैन नवीन चौणा और निदेशक आभा चौणा ने मनीषा और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से जिला चंबा के उपमंडल चुराह की रहने वाली यह होनहार बेटी पढ़ने-लिखने में होनहार व अच्छी थी। कठिन परिश्रम के दम पर ही इसने यह मुकाम हासिल किया है।
वहीं, मनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय कॉलेज के स्टाफ सहित अपने अभिभावकों को दिया है। फिलहाल मनीषा के परिवार में खुशी का माहौल है। मनीषा ने कहा कि एक दिशा में की गई कड़ी मेहनत एक दिन जरूर अच्छा फल देती है। इसलिए सभी को यहां-वहां न भटकते हुए एक ही लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए।
लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे हासिल करने की दिशा में लगातार कार्य करना ही सफलता ही कूंजी है। वहीं, चेयरमैन नवीन चौणा ने कहा कि मनीषा मोहिनी अन्य प्रशिक्षुओं के लिए भी प्रेरणा बनी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।