Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग, राहत कार्य तेज करने को NDRF की टीमें रवाना

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:01 PM (IST)

    चंबा के भरमौर में आपदा के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें रवाना की गयी हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे यातायात बाधित है। प्रशासन मार्ग को बहाल करने में जुटा है।

    Hero Image
    भरमौर में राहत कार्य तेज करने को एनडीआरएफ की टीमें रवाना (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, चंबा। भरमौर में आपदा के कारण बिगड़े हालात के बीच राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की विशेष टीमें शनिवार को रवाना की गईं।

    प्रशासन के अनुसार, पहले से तैनात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य विभागीय दल लगातार फंसे हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं।

    हालांकि आपदा के पैमाने को देखते हुए अतिरिक्त टीमें भी बुलाई गई हैं। नई टीमें बग्गा तक वाहनों से पहुंचाई गईं और वहां से भरमौर के लिए आगे रवाना कर दी गई हैं।

    इन टीमों के पहुंचने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। जिले में हाल ही में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश और बादल फटने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।

    मूसलधार बारिश के कारण जगह-जगह भारी भूस्खलन हुआ है और पहाड़ियां दरकने से चंबा–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

    कई स्थानों पर रावी नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बह गया और मार्ग तहस-नहस हो गया।

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन ने युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि चंबा से बग्गा तक मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है  जिससे आंशिक राहत मिली है। हालांकि, बग्गा से भरमौर तक का हिस्सा अभी भी पूरी तरह अवरुद्ध है और बहाली का कार्य प्रगति पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें