Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा-भरमौर मार्ग बंद होने से शहर में मंडराया राशन का संकट, हेलीकॉप्टर से पहुंचेगी मदद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    चंबा-भरमौर मार्ग बंद होने से भरमौर में राशन की कमी हो गई। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से राशन भेजने का फैसला किया है। एडीएम भरमौर के आग्रह पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी किए गए। अतिरिक्त उपायुक्त अमित मेहरा ने बताया कि सड़क बहाल होने तक हेलीकॉप्टर से आपूर्ति जारी रहेगी जिससे जनता और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    पांच दिन से ठप भरमौर में हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा राशन (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता,चंबा। लगातार भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण चंबा-भरमौर मार्ग पिछले पांच दिनों से पूरी तरह बंद पड़ा है।

    हालात इतने बिगड़ गए कि भरमौर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। दुकानों में राशन खत्म होने की कगार पर है, दूध, ब्रेड और सब्जियों तक का टोटा पड़ गया है।

    हजारों श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी भी भरमौर में फंसे हुए हैं, जो मणिमहेश यात्रा की ड्यूटी पर तैनात थे।

    ऐसे संकटपूर्ण हालात में प्रशासन ने राहत भरा कदम उठाते हुए अब हेलीकॉप्टर से राशन और आवश्यक वस्तुएं भेजने का बड़ा फैसला लिया है।

    एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा की ओर से उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल को को भेजे गए आग्रह पत्र के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए हैं।

    आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चंबा से भरमौर तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त उपायुक्त चंबा अमित मेहरा ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक चंबा-भरमौर मार्ग बहाल नहीं हो जाता या फिर प्रशासन की ओर से नए आदेश जारी नहीं किए जाते।

    इस निर्णय से भरमौर में फंसी जनता और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पांच दिनों से बंद आपूर्ति ने जहां स्थानीय बाजार को खाली कर दिया था, वहीं लोगों की दिक्कतें चरम पर पहुंच चुकी थीं।

    चंबा के अतिरिक्त उपायुक्त अमित मेहरा का कहना है कि अब हेलीकॉप्टर से जीवन रेखा बहाल होने के साथ ही लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने लगेंगी और राहत की सांस मिलेगी।

    लगातार भारी बारिश और भूस्खलनों के चलते चंबा-भरमौर मार्ग पिछले कई दिनों से पूरी तरह बाधित पड़ा है।

    इस कारण भरमौर क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह रुक गई थी और वहां की जनता सहित श्रद्धालुओं व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

    हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। हमने आदेश जारी कर दिए हैं कि चंबा से भरमौर तक राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजी जाएंगी।

    यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक सड़क मार्ग पूरी तरह बहाल नहीं हो जाता। हमारा प्रयास है कि किसी भी नागरिक या श्रद्धालु को आवश्यक वस्तुओं की कमी न झेलनी पड़े।