'केंद्र से मिली मदद राजनीति नहीं', जयराम ठाकुर ने आपदा के बीच साधी सुक्खू सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र से मिली मदद राजनीति नहीं बल्कि जनता के प्रति संवेदनशीलता है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में विफल रहने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को 5300 करोड़ रुपये की सहायता दी है और प्रधानमंत्री मोदी ने अतिरिक्त 1500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया है।

संवाद सहयोगी, डलहौजी। 'केंद्र से मिली यह मदद राजनीति का विषय नहीं बल्कि संकट की घड़ी में जनता के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। इसके लिए धन्यवाद करना चाहिए, न कि आरोप-प्रत्यारोप। क्या प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है कि वह आपदा पीड़ितों को राहत दे। केवल राजनीति करके पीड़ितों के जख्म नहीं भरे जा सकते।'
यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को डलहौजी उपमंडल के गोली क्षेत्र के टिक्करू गांव में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटने के बाद दिया। उन्होंने कहा कि बरसात से मची भारी तबाही की भरपाई आसान नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वर्ष 2023 से अब तक केंद्र सरकार हिमाचल को 5,300 करोड़ रुपये की सहायता दे चुकी है और मौजूदा आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राहत पैकेज दिया है। इसके बावजूद विपक्षी दल यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि मदद कम मिली है। उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी तर्कहीन और गैरजिम्मेदाराना है।
केंद्र से इतनी बड़ी मदद मिलने के बावजूद उसे सही ढंग से प्रभावितों तक पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे निभाने में वह असफल रही है। प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल से उनके आत्मीय रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं।
यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री ने आपदा के तुरंत बाद प्रदेश का दौरा किया, प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और धर्मशाला में पीड़ितों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। यह केवल राहत पैकेज नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री की प्रदेशवासियों के प्रति गहरी आत्मीयता का प्रतीक है।
भाजपा संगठन हर प्रभावित परिवार तक पहुंचने के लिए निरंतर सक्रिय है। डलहौजी क्षेत्र में राहत सामग्री बांटने के बाद वे भरमौर के प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे और वहां भी लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने प्रभावितों से हिम्मत बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के दुख-दर्द को साझा कर रहे हैं और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।