Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरी कार; तीन लोगों की मौत और दो घायल

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 01:50 AM (IST)

    चंबा जिले के चुराह में भंजराड़ू-टेपा-बैरागढ़ मार्ग पर एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर टेपा नाले में गिर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image

    चुराह में हुए कार दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, तीसा। चुराह के अंतर्गत भंजराड़ू-टेपा-बैरागढ़ मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गए हैं। चालक राजेंद्र पुत्र जगत राम व पम्मी पुत्र नरेन सिंह दोनों निवासी गांव बाहला और सचिन पुत्र किशन गांव चंडरू तहसील चुराह जिला चंबा के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल अमर सिंह पुत्र कांशी राम गांव बाहला व धर्म सिंह पुत्र मान सिंह गांव जिणी तहसील चुराह के निवासी हैं। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल तीसा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर कर दिया है। ये लोग भंजराड़ू में शादी समारोह में भाग लेने के बाद कार में घर जा रहे थे।

    बुधवार सायं करीब छह बजे कार (एचपी 44-4925) अनियंत्रित होकर टेपा नाले में गिरी। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य आरंभ किया। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी और दो घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। लोगों ने घटनास्थल से घायलों को उठाकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से इन्हें गाड़ी में सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया।

    चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा रेफर कर दिया। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को नाले से निकालकर तीसा अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।