Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    त्योहारी सीजन में KCCB का लोगों के लिए तोहफा! लोन पर प्रोसेसिंग फीस में भारी छूट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:40 PM (IST)

    कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक त्योहारी सीजन में ग्राहकों को खास तोहफा दे रहा है। बैंक विभिन्न ऋणों पर प्रोसेसिंग फीस में छूट देगा जिससे व्यक्तिगत ऋण गृह ऋण वाहन ऋण दोपहिया ऋण ई-वेतन ऋण और उपभोक्ता ऋण पर लाभ मिलेगा। केसीसीबी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यह छूट 22 सितंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी जिससे नए और पुराने ग्राहकों को वित्तीय सहायता मिलेगी।

    Hero Image
    त्योहारी सीजन में KCCB का लोगों के लिए तोहफा

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) सीमित ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन को खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण पर प्रोसेसिंग फीस में छूट देगा। यह कदम ग्राहकों को वित्तीय सहयोग देने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसीसीबी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि बैंक ने व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण, दोपहिया ऋण, ई-वेतन ऋण तथा उपभोक्ता ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

    उन्होंने कहा कि यह विशेष छूट 22 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में ग्राहक त्योहारों के दौरान वित्तीय रूप से लाभान्वित हो सकेंगे। यह सुविधा सभी नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही उन मौजूदा ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा जिनकी ऋण प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।