Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में भारी बारिश का कहर, हमीरपुर में टपकने लगी तहसील की छत; फाइलों पर मंडरा रहा भीगने का खतरा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    हमीरपुर में भारी बारिश के कारण तहसील कार्यालय में पानी भर गया जिससे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भीग गए। कमरों की छतें टपक रही हैं जिससे दुर्घटना का खतरा है। तहसीलदार सुभाष सिंह ने बताया कि कार्यालय पुराना है और मरम्मत के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर फंड नहीं मिला है। रिकॉर्ड को बचाने की कोशिश की जा रही है।

    Hero Image
    तहसील कार्यालय हमीरपुर के कई कमरों की छत से पानी टपक रहा है (फाटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। भारी वर्षा के कारण हमीरपुर जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार सुबह भारी वर्षा के कारण तहसील कार्यालय हमीरपुर के कई कमरों की छत से पानी टपकने लगा।

    कमरों में वर्षा का पानी भरने से वहां रखा महत्वपूर्ण रिकार्ड भीग गया। इस राजस्व रिकार्ड के खराब होने की आशंका है।  कार्यालय के कमरों की छत से पानी टपकने से समस्या गहरा गई है क्योंकि इससे हादसा होने का खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसीलदार सुभाष सिंह ने कहा कि तहसील कार्यालय बहुत पुराना है। कोशिश की जा रही है कि पानी से राजस्व रिकॉर्ड को बचाया जाए। वर्ष 2022 में उपायुक्त को कार्यालय की छत को बदलने के लिए 16 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा था।

    वहीं, वर्ष 2024 में मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया लेकिन फंड नहीं आया है। इस कारण अब भारी वर्षा में समस्या हो रही है। कई कमरों में छत से पानी टपकने से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।