Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में बाढ़ का कहर, अनुराग ठाकुर की राहत सामग्री और मोबाइल स्वास्थ्य सेवा बनी ग्रामीणों का सहारा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:01 PM (IST)

    हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर के चबूतरा गांव में बाढ़ और भूस्खलन पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया और दवाइयां दीं। चबूतरा गांव में प्राकृतिक आपदा से कई घर तबाह हो गए हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। सांसद ठाकुर पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर हैं।

    Hero Image
    प्राकृतिक आपदा प्रभावित चबूतरा में अनुराग सिंह ठाकुर ने पहुंचाई राहत सामग्री (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता , हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा गांव में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने की शुरुआत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग सिंह ठाकुर ने चबूतरा गांव में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के लिए राशन सामग्री व सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैनों को भेजने का काम किया है।

    चबूतरा गांव पहुंच कर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लोगों का निःशुल्क जांच, उपचार कर दवा वितरित कर रही है।

    गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदा के कारण सुजानपुर के चबूतरा गांव में परिवारों के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।

    जिससे लगभग एक किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण गहरे संकट में हैं- ऐसे में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से पीड़ितों की हरसंभव सहायता का प्रयास किया जा रहा है।