Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: बड़सर में छह घंटे तक उफनती शुक्र खड्ड में फंसा रहा व्यक्ति, लोगों ने सुरक्षित निकाला, VIDEO

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    Himachal Pradesh Rain हमीरपुर के बड़सर में भारी बारिश के चलते शुक्र खड्ड में एक व्यक्ति फँस गया। बिहार के नितेश कुमार नामक यह व्यक्ति खड्ड पार करते समय पानी का स्तर बढ़ने से बीच में फँस गया। वह खड्ड के बीच बने एक टापू पर रुक गया। प्रशासन और फायर ब्रिगेड उसे बचाने में जुट गईं।

    Hero Image
    जिला हमीरपुर में बड़सर के तहत शुक्र खड्ड में फंसा व्यक्ति। जागरण

    नवनीत सोनी, बड़सर (हमीरपुर)। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह सड़कें बाधित हैं और नदी नालों का बहाव चरम पर है। जानमाल को नुकसान भी हो रहा है। जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में भारी बारिश के कारण शुक्र खड्ड के तेज बहाव में एक व्यक्ति फंस गया। जिसे छह घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार घोड़ी धबीरी क्षेत्र में उक्त व्यक्ति खड्ड को पार कर रहा था, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वह बीच में फंस गया। व्यक्ति का नाम नितेश कुमार जिला लखीसराय बिहार बताया जा रहा है।

    खड्ड को पार करते समय बहाव बढ़ता देख उसने खड्ड के बीचो बीच बने एक टापू में शरण ले ली। किनारों से उस टापू की दूरी लगभग 100 मीटर बताई जा रही है। प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही उसे  वहां से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी तथा स्थानीय लोग उसे निकालने के प्रयास में तुरंत जुट गए। एसडीएम बड़सर भी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। 

    एसडीएम और फायर ब्रिगेड मौके पर 

    एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम के मुताबिक घोड़ी धवीरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के शुक्र खड्ड में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसे वहां से निकालने के लिए प्रशासन फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे। छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide VIDEO: ऊना में भूस्खलन की चपेट में आया स्कूल, दीवारें तोड़कर कमरे में घुसा मलबा; चार शिक्षक थे अंदर

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: बिलासपुर में फोरलेन पर पहाड़ी से पत्थरों की बरसात, ट्रक पर गिरी भारी भरकम चट्टान, VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner