Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: भारी बारिश की चेतावनी पर प्रशासन ने दी छुट्टी, अध्यापकों ने पार्टी के लिए स्कूल बुला लिए विद्यार्थी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    Himachal Pradesh School Closure हमीरपुर में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी थी लेकिन लोआखर के एक स्कूल में हेड टीचर की सेवानिवृत्ति पार्टी में बच्चों को बुलाया गया। उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक ने अपने स्कूल के बच्चों को भी पार्टी में खाने के लिए बुलाया जिसका अभिभावकों ने विरोध किया। मामला शिक्षा उपनिदेशक और उपायुक्त तक पहुंचा जिन्होंने रिपोर्ट तलब की और स्पष्टीकरण मांगा।

    Hero Image
    स्कूल के लिए बुलाए विद्यार्थियों का प्रतीकात्मक फोटो।

    संवाद सहयोगी, टौणी देवी (हमीरपुर)। Himachal Pradesh School Closure,भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए हमीरपुर जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों को अवकाश था। इस संबंध में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी थी। इसमें स्पष्ट था कि स्कूलों में केवल शिक्षकों व गैर शिक्षण स्टाफ को ही आना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को बमसन ब्लाक के साथ लगते राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोआखर में हेड टीचर की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन था। हेड टीचर ने 30 अगस्त को सेवानिवृत्त होना है। विवाद तब हुआ जब राजकीय उच्च विद्यालय लोआखर के मुख्याध्यापक ने प्राथमिक स्कूल में हो रही सेवानिवृत्ति पार्टी में अपने स्कूल के बच्चों को बुला लिया।

    भारी वर्षा के बीच स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

    वर्षा के बीच बच्चे विद्यालय में खाना खाने के लिए पहुंचे। पार्टी में स्थानीय बच्चों को विद्यालय आने के आदेश का कुछ अभिभावकों ने विरोध किया। उनका कहना था कि जब जिला प्रशासन बच्चों को किसी मुसीबत से बचाने के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर चुका है तो वर्षा में खाने के लिए उन्हें विद्यालय में बुलाया जाना उचित नहीं है। मामला शिक्षा उपनिदेशक व उपायुक्त तक पहुंचा है। 

    क्या कहते हैं अधिकारी व स्कूल प्रमुख

    राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोआखर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। स्कूल प्रबंधन कमेटी की स्वीकृति के बाद सेवानिवृत्ति पार्टी का आयोजन निर्धारित किया था। बच्चे स्कूल आकर खाना खा लेंगे तो कौन सा गुनाह हो जाएगा।

    -जसवंत सिंह, मुख्याध्यक, राजकीय उच्च विद्यालय लोआखर

    मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद सेवानिव़़ृत्ति पार्टी में विद्यालय के बच्चों को बुलाया जाना चिंतनीय है। इस संबंध में रिपोर्ट तलब की जा रही है।

    -कमल किशोर, शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंट्री)

    मुख्याध्यापक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर मामला प्राथमिक विद्यालय का है तो उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक की इसमें क्या रुचि है। विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    -मोही राम, शिक्षा उपनिदेशक (उच्च)

    यह भी पढ़ें- Manali Flood: बादल फटने से ब्यास नदी में बाढ़, मनाली में सैकड़ों होटल व भवन खतरे में; कई पर्यटक फंसे, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हमीरपुर में जर्जर भवन की चपेट में आई शवयात्रा; अर्थी समेत पांच लोग मलबे में दबे

    comedy show banner
    comedy show banner