HPTU Counselling Schedule: तकनीकी विवि ने जारी किया काउंसिलिंग को नया शेड्यूल, ...25 से बी फार्मेसी, नोट कर लें डेट
HPTU Counselling Schedule हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसिलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। बी फार्मेसी की काउंसिलिंग 25 जुलाई से शुरू होगी जबकि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसिलिंग 27 जुलाई से शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर बीटेक की काउंसिलिंग 30 जुलाई से होगी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। HPTU Counselling Schedule, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब 25 जुलाई से पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसिलिंग 25 जुलाई से होगी। इसमें पहले दिन एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
26 जुलाई को सामान्य श्रेणी और आल इंडिया कोटे सहित सामान्य वर्ग की उप श्रेणी जबकि जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) वाले अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसिलिंग 27 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी और एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी की काउंसिलिंग होगी। 28 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य श्रेणी की काउंसिलिंग होगी। 29 जुलाई को सामान्य वर्ग और बेटी है अनमोल व आल इंडिया कोटा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के मेडिकल कालेज में MBBS प्रशिक्षु की रैगिंग, दिल्ली व हरियाणा निवासी पांच छात्र निलंबित, अब बर्बाद होगा करियर
डायरेक्ट एंट्री की काउंसलिंग 30 जुलाई से
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कामन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी व एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 31 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, कश्मीरी विस्थापित के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहली अगस्त को सामान्य वर्ग और आल इंडिया कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
यह भी पढ़ें- बचपन में ही उठ गया था पिता का साया, मां ने की परवरिश; अब पुरुषोत्तम ने उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा
26 से बीसीए, बीबीए व बीएचएमसीटी की काउंसिलिंग
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने संबंधित शिक्षण संस्थानों में चल रहे बीसीए, बीबीए व बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी किया है। उपरोक्त विषयों की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थान में ही होगी। वहीं, फार्मा डी की काउंसिलिंग भी 26 जुलाई से ही संबंधित शिक्षण संस्थान में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।