Himachal News: घर के बाहर गली का काम करवाने पर विवाद, दो लोगों ने महिला पर चलाए लात-घूंसे; छीन ले गए सोने की चेन
नादौन में एक 65 वर्षीय महिला ने पड़ोसी और उसके बेटे पर मारपीट अश्लील हरकत और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार जब उसने अपनी जमीन पर रास्ते का काम रुकवाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन छीन ली।

संवाद सहयोगी जागरण , नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड़ कोटलू गांव निवासी सुदेश कुमारी 65 वर्ष पत्नी अजीत कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति तथा उसके पुत्र पर उसके साथ मारपीट तथा अश्लील हरकत करने तथा उसकी सोने की चेन जबरन छीन लेने की शिकायत दर्ज करवाई है।
अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उन्होंने अपनी भूमि पर रास्ते का कार्य लगाया है इसी दौरान उनका पड़ोसी प्रकाश चन्द तथा उसका पुत्र मौके पर आए और उन्होंने मजदूरों को धमका कर जबरन कार्य बंद करवा दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंची और काम रुकवाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकियां देना आरंभ कर दिया।
लात-मुक्कों से की महिला की पिटाई
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपियों ने लात मुक्कों से उसकी पिटाई आरंभ कर दी तथा गलत नीयत से छूते हुए निजि अंगों पर भी चोट पहुंचाई।
जिसके कारण उसके सिर, रीढ़ की हड्डी तथा निजि अंग पर अंदरूनी चोटें आई हैं। उसने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान एक आरोपी ने उसे पकड़ा तथा दूसरे आरोपी ने गलत नीयत से छू कर उसके गले की सोने की चेन भी जबरन छीन ली।
महिला ने बताया कि शोर सुनकर मौका पर पहुंचे उसके पति को देखकर आरोपी भाग गए। महिला ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि महिला का मैडीकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।