Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: 'पौने दो लाख पेंशनर्स सरकार से निराश', तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान करेंगे विधानसभा का घेराव, बनाई रणनीति

    By Dinesh Katoch Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 06:32 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के लगभग पौने दो लाख पेंशनर्स सरकार से निराश हैं। उन्होंने तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई है। पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image

    नूरपुर में मांगों के समर्थन में बैठक के दौरान पेंशनर्स। जागरण

    संवाद सहयोगी, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को नूरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशध्यक्ष एसएल गुप्ता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसएल गुप्ता ने प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनर्स के प्रति बेरुखी पर कड़ी नाराजगी जताई। 

    उन्होंने कहा कि पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को पेंशनर्स की मुख्य मांगों को लेकर अवगत करवाया था, लेकिन दो माह का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक सरकार ने न तो पेंशनर्स की मांगों पर गौर किया है तथा न ही संयुक्त संघर्ष समिति को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौने दो लाख पेंशनर्स सरकार से निराश

    उन्होंने कहा कि सरकार के पेंशनर्स विरोधी रवैये से राज्य के पौने दो लाख पेंशनर्स सरकार से निराश हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार पेंशनर्स की मांगों के प्रति बेरुखी जारी रखती है कि तो हर मंच पर सरकार का विरोध किया जाएगा। 

    एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे

    उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में सभी पेंशनर्स एकजुट होकर अपने हितों की लड़ाई लड़ेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव जसवंत धीमान ने 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियो को संशोधित वेतनमान व ग्रेच्युटी सहित अन्य लाभ तुरंत देने की मांग की। 

    मेडिकल बिलों का जल्द हो भुगतान

    उन्होंने पेंशनर्स के लंबित मेडिकल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। उन्होंने संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन सुरेश ठाकुर से मांग की है कि यदि सरकार संयुक्त संघर्ष समिति को बातचीत के लिए नहीं आमंत्रित करती तो धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार का घेराव किया जाए।

    बैठक में ये रहे मौजूद

    बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी सीपी महाजन, सतीश शर्मा, राकेश शर्मा, एके मैहता, इंद्रपाल शर्मा, आरके गुप्ता, रमेश शर्मा, विनोद शर्मा, कुशल पठानिया, चैन सिंह, लक्ष्मी नारायण, रजनी शर्मा व आरसी शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंडी में फोरलेन पर गलत लेन में चला गया कार चालक, हरियाणा रोडवेज की बस से जोरदार टक्कर में मौत 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऊना में जमीनी विवाद में पोता बना दादा का दुश्मन, दराट से किया जानलेवा हमला