Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: लावारिस खड़ी स्कॉर्पियो में जिंदा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट और तलवारें, ...सुरक्षित नहीं रहा हिमाचल

    Himachal Pradesh News कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में पंजाब सीमा के पास लावारिस कार से अवैध हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी में जिंदा कारतूस धारदार हथियार और जाली नंबर प्लेटें मिली हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    देहरा पुलिस की ओर से पकड़ी गई लावारिस स्कॉर्पियो।

    संवाद सहयोगी, देहरा (कांगड़ा)। पंजाब सीमा के समीप औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस के नजदीक कुछ दिन से खड़ी लावारिस खड़ी स्कॉर्पियो में हथियार और जाली नंबर लगी प्लेट बरामद हुई है। पुलिस ने कार जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि संसारपुर टैरेस पुलिस थाने में सूचना मिली थी कि पंचपीरी मंदिर कुठेरा में दो-तीन दिन से एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    मामला गंभीर होता देख खुद एसपी मयंक चौधरी और डाडासीबा के पुलिस उपाधीक्षक फारेंसिक विशेषज्ञ के साथ मध्य रात्रि मौके पर पहुंचे। गाड़ी में एक जिंदा कारतूस, धारदार हथियार, दराट व डंडे आदि मिले हैं। साथ ही दो नंबर प्लेट भी मिली हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

    इसलिए गंभीर दिख रहा मामला 

    लावारिस गाड़ी पंचपीरी मंदिर कुठेड़ा के नजदीक मिली है। यह इलाका औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस के नजदीक है। एक और बड़ी बात है कि यहां से पंजाब सीमा भी दूर नहीं है। इसलिए पुलिस इसमें अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। पंजाब के तलवाड़ा से माता चिंतपूर्णी के मंदिर को जोड़ने वाला रास्ता भी यहीं से होकर गुजरता है।

    पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाला मोर्चा

    मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी खुद मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह का कोई संदिग्ध वाहन दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े पंजाब के तीन युवक, खतरनाक वारदात को अंजाम देने आए थे?

    वाहन के असली मालिक का पता लगा रही पुलिस

    अभी वाहन के असली मालिक का पता लगाया जा रहा है। इस क्षेत्र के साथ कुछ ही दूरी पर पौंग बांध भी है। औद्योगिक क्षेत्र में भी कई लोग पंजाब से भी यहां पर आते हैं। पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Vikramaditya Singh Marriage: शादी के बंधन में बंधेंगे विक्रमादित्य सिंह, छप गए कार्ड; जानिए कौन हैं दुल्हन