Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET: हिमाचल में 6 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 212 केंद्र गठित, चार का बाद में जारी होगा शेड्यूल 

    By Rajinder Dogra Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 06:24 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2025 में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 19,699 अभ्यर्थियों हेतु 212 केंद्र निर्धारित किए हैं। छह विषयों की परीक्षाएं 8, 9 और 16 नवंबर को होंगी, जबकि आर्ट्स, मेडिकल, उर्दू, और पंजाबी परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश में 6 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर-2025 में संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के विभिन्न विषयों के 19,699 अभ्यर्थियों के लिए 212 केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। छह विषयों के लिए आठ, नौ व 16 नवंबर को परीक्षाएं सुबह व सायं के सत्रों में आयोजित होंगी। आर्ट्स, मेडिकल, उर्दू, पंजाबी अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। 

    शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा के मुताबिक जेबीटी के लिए आठ नवंबर को सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक 60 केंद्रों में 8346 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सायं के सत्र में दोपहर दो बजे से सायं साढ़े चार बजे तक टीजीटी संस्कृत के 1662 अभ्यर्थी 48 केंद्रों में परीक्षा देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 नवंबर को नॉन मेडिकल और हिंदी की परीक्षा

    नौ नवंबर को सुबह के सत्र में 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक टीजीटी नान मेडिकल के लिए 54 केंद्रों में 6346 अभ्यर्थियों, जबकि सायं के सत्र में दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक टीजीटी हिंदी के लिए 43 केंद्रों में 2422 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

    16 नवंबर को ये देंगे अध्यापक पात्रता परीक्षा

    वहीं, 16 नवंबर को सुबह के सत्र में सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक स्पेशल एजुकेटर टीजीटी प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक के लिए चार केंद्रों में 739, जबकि इसी दिन दोपहर दो बजे से सायं साढ़े चार बजे तक स्पेशल एजुकेटर टीजीटी कक्षा छठी से जमा दो तक के लिए तीन केंद्रों में 184 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: 14 साल के नाबालिग ने 40 वर्षीय महिला से की जबरदस्ती, विरोध करने पर दराती से हमला कर किया लहूलुहान 

    एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

    उपरोक्त परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट पर दर्शाएं लिंक टेट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट आफ बर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शिमला नगर निगम मेयर का कार्यकाल बढ़ाने पर हाई कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस, एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का आरोप