Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: सरकारी कार्यालय के बाहर बुजुर्ग का मुंह काला कर पीटने वाली महिला की बढ़ी मुश्किल, विरोध में उतरे संगठन, FIR दर्ज

    By Dinesh Katoch Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 03:16 PM (IST)

    कांगड़ा में एक सरकारी कार्यालय के बाहर एक महिला ने 82 वर्षीय बुजुर्ग के चेहरे पर कालिख पोती और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बुजुर्ग कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और भूमि विवाद के चलते अदालत आए थे। बार एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

    Hero Image

    जिला कांगड़ा के देहरा में बुजुर्ग का मुंह काला करने वाली महिला व पीड़ित बुजुर्ग।

    संवाद सहयोगी, देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सरकारी कार्यालय के बाहर 82 वर्षीय बुजुर्ग का मुंह काला कर पीटने के मामले में आरोपित महिला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। देहरा मिनी सचिवालय के बाहर हुए मामले में आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

    शुक्रवार दोपहर को एसडीएम कोर्ट कार्यालय के बाहर एक महिला ने रक्कड़ निवासी बुजुर्ग के चेहरे पर कालिख पोतने के साथ ही उनकी पिटाई की थी। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं बुजुर्ग

    बुजुर्ग ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दी थी। पीड़ित बुजुर्ग कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। वह समय-समय पर रक्कड़ के अस्पताल सहित अन्य भूमि संबंधित मामलों को उठाते रहे हैं। भूमि विवाद को लेकर ही पीड़ित बुजुर्ग व आरोपित महिला एसडीएम कोर्ट में एक पेशी के लिए आए थे। 

    बार एसोसिएशन ने की घटना की निंदा

    वहीं दूसरी तरफ बार एसोसिएशन देहरा के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि एक बुजुर्ग पर हाथ उठाना कानूनन गलत होने के साथ ही सामाजिक रूप से भी अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

    विरोध का यह तरीका नहीं

    घियोरी पंचायत की प्रधान पूनम धीमान व वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा के उपाध्यक्ष भूपेश उप्पल ने भी इस घटना की निंदा की है। उनके अनुसार किसी बात का विरोध का यह तरीका नहीं हो सकता। किसी बुजुर्ग पर हमला करना शर्मनाक है।

    उच्चस्तरीय जांच की मांग

    भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अचल पठानिया ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरेआम देहरा में किसी बुजुर्ग की पिटाई हो रही हो रही थी तो पुलिस प्रशासन कहां सोया था। एक महिला ने पुलिस कर्मचारी के सामने बुजुर्ग को थप्पड़ मारा तो पुलिस वाले ने उसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। उन्होंने शंका जताई है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र है या कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है। 

    सुनियोजित ढंग से किया गया कार्य

    उन्होंने कहा कि महिला के द्वारा पेशी के बाद कालख पोतना ,जूतो का हार पहनाना और थप्पड़ मारना यह एक सुनियोजित ढंग से जो किया हुआ कार्य है व चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि एसपी देहरा इस मामले की जांच करें अन्यथा यदि मामले की जांच में कोई भी कोताही पाई जाती है तो वह केंद्र सरकार की एजेंसी से भी इस विषय पर निवेदन करेंगे कि इस विषय को देखा जाए। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: हत्यारे कैदी को बेहतर आचरण पर मंदिर में सेवा की दी जिम्मेदारी, प्रीमेच्योर रिलीज की तैयारी के बीच हो गया फरार

    एसपी देहरा मंयक चौधरी ने बताया कि महिला के खिलाफ बुजुर्ग की पिटाई व उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।