Kangra Landslide: कांगड़ा में बाथू पुल के पास भूस्खलन, फोरलेन का एक हिस्सा बंद
कांगड़ा के पास बाथू पुल पर भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने से फोरलेन का एक हिस्सा बंद हो गया। लगातार मलबा गिरने और चट्टानें आने से यातायात बाधित रहा। NHAI द्वारा लगाए गए लॉकिंग जाल भी टूट गए जिससे विभाग को लाखों का नुकसान हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को एक लेन पर ही चालू रखा गया है।

संवाद सहयोगी, कांगड़ा। मटौर शिमला फोरलेन टोल प्लाजा से आगे बाथू पुल के पास पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। रात भर हुई भारी बरसात से बाथू पूल के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया।
जिससे फोरलेन के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से पहाड़ी से मलाबा गिरने का शुरू हो गया और रूक रूक कर दोपहर तक मलबा गिरता रहा। इसके साथ ही फोरलेन के एक हिस्से में भारी चट्टाने गिर गई।
जिससे फोरलेन के एक हिस्से को मंगलवार सारे दिन के बंद रखा गया है। भारी बरसात में पहाड़ी से पत्थरों व भूस्खलन को रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लाखों खर्च कर पहाड़ों पर लाकिंग जाले लगाए, लेकिन यह तकनीक कारगर साबित नहीं हुई और लाकिंग जाले टूट गए औ भारी चट्टाने फोरलने के एक हिस्से में आ गिरी।
पिछले एक माह से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने चट्टाने व पत्थर गिर रहे है। मौसम सामान्य होने पर विभाग ने जेसीबी की मदद से रास्ता साफ तो कराया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यातायात एक लेन पर बंद रखा। बताया जा रहा है कि लाकिंग जाला टूटने से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।