Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: परागपुर के खूनी मोड़ पर पलटा शराब से भरा ट्रक, पुलिस न संभालती मोर्चा तो मच सकती थी लूट

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    Kangra News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में परागपुर के पास खूनी मोड़ पर शराब से भरा ट्रक पलट गया। ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। ट्रक में 800 पेटी देसी शराब लदी थी। चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    आरा चौक के खूनी मोड़ पर पलटा शराब से भरा ट्रक।

    संवाद सूत्र, डाडासीबा। Kangra News, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। ब्लाक खंड परागपुर के घातक मोड़ों की फेहरिस्त में शामिल आरा चौक के खूनी मोड़ पर शुक्रवार देर रात फिर एक हादसा हुआ। यहां पर शराब से भरा एक ट्रक पलट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक संसारपुर टैरेस से पालमपुर देसी शराब लेकर जा रहा था। ट्रक में 800 पेटी संतरा मार्का देसी शराब लदी थी।

    हादसे के समय चालक संदीप कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे ही ब्रेक फेल होने का आभास किया, ट्रक को नीचे ढलान की ओर मोड़ दिया व स्पीड कम होने से ट्रक वहीं पलट गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। यदि सामने से आ रहा कोई वाहन इसकी चपेट में आ जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

    ट्रक चालक डाडासीबा से टांडा किया रेफर

    स्थानीय लोगों ने चालक को घायल अवस्था में डाडासीबा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के जवान चंडीगढ़ में वर्दी पहने पहुंचे ठेके पर, सरकारी गाड़ी में रखवाई शराब की पेटी, Video Viral

    शराब लूटने की संभावना पर तुरंत पहुंची पुलिस

    घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा पुलिस थाना प्रभारी मदन मोहन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी से शराब लूटने की संभावनाओं पर तुरंत काबू पा लिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: सरकार से अपेक्षा नहीं वह आरोपितों के साथ खड़ी होकर आदेश को चुनौती दे, कोर्ट ने किस मामले में की टिप्पणी

    इस मोड़ पर दूसरा शराब से लदा ट्रक पलटा

    बता दें कि आरा चौक का यह मोड़ पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है। पिछले वर्षों में दो शराब से भरे ट्रक और एक टेंपो यहीं पलट चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर मजबूत रेलिंग, ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि बार-बार हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: घर व स्कूल के पास खड़े किए वाहन और कुछ देर बाद गायब, ...जरा संभल कर यहां दिनदहाड़े चोरी हो रहे वाहन