Jairam Thakur बोले, राहत राशि आपदा प्रभावितों पर ही खर्च हो, ...उम्मीद है ये ईमानदारी और पारदर्शिता बरतेंगे
PM Modi Relief fund नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी द्वारा हिमाचल को 1500 करोड़ की राहत देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि यह राशि प्रभावितों पर ही खर्च हो। ठाकुर ने कहा कि आपदा के कारणों का अध्ययन जरूरी है। पीएम मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की फौरी राहत देने की घोषणा के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय की गहराइयों से स्वागत व आभार व्यक्त करते हैं। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से आग्रह करेंगे कि यह पैसा प्रभावित क्षेत्रों व लोगों के लिए है व उन्हीं पर खर्च हो।
राहत का पैसा ज्यादा से ज्यादा उन्हीं लोगों पर लगना चाहिए, जहां पर नुकसान ज्यादा हुआ है। यह जिम्मा अब प्रदेश की सरकार का है। उम्मीद करते हैं कि प्रदेश की सरकार पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ काम करेगी और प्रदेश व केंद्र मिलकर के आपदा से निकलेंगे।
जयराम ठाकुर गगल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिकेट किया है कि हमें आपदा संबंधित सारे विषय का अध्ययन करने की आवश्यकता है। पता लगाना होगा कि यह नुकसान क्यों हो रहा है। यह भी जानना जरूरी है। इस नुकसान को कम करने के लिए क्या कदम हम मिलकर उठा सकते हैं। जब भी कोई संकट का दौर आता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आते हैं। आज आपदा प्रभावितों से भी बात की है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी की। अपनी व्यस्तता के समय में हिमाचल प्रदेश आकर यहां के लोगों का दुख दर्द जाना उसके लिए उनके आभार व्यक्त करते हैं। हवाई निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री ने गगल हवाई अड्डे में बैठक की। हिमाचल के आपदा के सभी विषय बैठक में रखे गए।
यह भी पढ़ें- CM Sukhu ने प्रधानमंत्री से उठाया वन नियमों में संशोधन का मुद्दा, 1500 करोड़ के पैकेज पर भी कही बड़ी बात
2023 के बाद हिमाचल में लगातार बारिश बरसात के मौसम में हिमाचल में बहुत ज्यादा जान व माल का नुकसान हो रहा है। 2-24 में फिर से नुकसान हुआ और 2025 में बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ 371 लोगों की जान आपदा में चली गई, 41 लोग लापता हैं। बहुत नुकसान हुआ है। इस सारी बात को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की सहायता पर प्रतिभा बोलीं, धरी रह गईं पीएम से लगाई उम्मीदें, विक्रमादित्य ने भी कसा तंज
मुख्यमंत्री ने भी यह बात रखी कि जब तक विशेष पैकेज नहीं मिलेगा हम लोगों की सहायता नहीं कर पाएंगे। प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा हिमाचल व केंद्र मिलकर हिमाचल के लोगों की मदद करेंगे, आपदा से राहत के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो आपदा के बाद हिमाचल पहुंचे और 1500 रुपये का विशेष पैकेज भी घोषित किया। इस बात को लेकर वर्तमान सरकार हमेशा कहती थी कि केंद्र मदद नहीं कर रहा है। आज मैं मुख्यमंत्री से उम्मीद करता हूं और पूरी सरकार से उम्मीद करता हूं की प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।