Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pong Dam: पौंग बांध से और छोड़ा जाएगा पानी; जलस्तर खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर, NDRF ने संभाला मोर्चा

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:43 AM (IST)

    Pong Dam Water Level Today मूसलधार बारिश से पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। फतेहपुर और इंदौरा के मंड इलाके में पानी भरने से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रियाली और मंड बहादपुर से सात लोगों को बचाया गया है। बीबीएमबी के अनुसार जलस्तर बढ़ने पर 1.70 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा सकता है।

    Hero Image
    पौंग बांध का जलस्तर लगाातार बढ़ता जा रहा है।

    जागरण टीम, फतेहपुर/बडूखर (कांगड़ा)। Pong Dam Water Level Today, मूसलधार वर्षा के कारण पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बुधवार सुबह बांध का जलस्तर 1393 फीट के पार पहुंच गया। मंगलवार सायं चार बजे बांध का जलस्तर 1390.56 फीट तक था। खतरे का निशान 1390 फीट है। पौंग बांध से ब्यास नदी में पानी छोड़ने के कारण फतेहपुर और इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का मंड एरिया जलमग्न हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौंग बांध की क्षमता 1410 फीट है, लेकिन बीबीएमबी 1390 फीट तक ही जलभराव करता है, इसके बाद पानी नहीं रोका जाता। इस बिंदु के बाद खतरा माना जाता है।

    सात लोग किए रेस्क्यू

    प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मंड क्षेत्र में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैनात कर दिए हैं। मंगलवार को रियाली और मंड बहादपुर में पानी के बहाव में फंसे सात लोगों को जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

    1399 फीट पर छोड़ा जाएगा 1.70 लाख क्यूसेक पानी

    बीबीएमबी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जलस्तर 1391 फीट पहुंचने पर 85 हजार क्यूसेक, 1392 फीट पर 90 हजार क्यूसेक, 1393 फीट पर 95 हजार क्यूसेक, 1394 फीट पर 1 लाख, 1395 क्यूसेक, 1396 फीट पर 1 लाख 20 हजार क्यूसेक, 1397 फीट पर 1 लाख 30 हजार, 1398 फीट पर 1 लाख 50 हजार और 1399 फीट पर 1 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

    पानी की आमद और निकासी

    बांध में इस समय 1,92,766 क्यूसेक पानी की आमद हो रही है। वहीं, मशीनों के माध्यम से 16,988 क्यूसेक और स्पिलवे गेटों से 77,857 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस प्रकार कुल मिलाकर 94,845 क्यूसेक पानी बाहर निकाला जा रहा है।

    नीचे बहाव की स्थिति

    पौंग बांध से छोड़े गए पानी के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी असर दिखाई दे रहा है। डाउनस्ट्रीम एसएनबी में जलस्तर 83,120 क्यूसेक और एमएचसी में 11,500 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में फिलहाल बादल छाए हुए हैं।

    निचले क्षेत्रों को किया सतर्क

    बांध प्रबंधन ने बताया कि इस समय 6 मशीनें चालू हैं। खतरे के निशान को पार करने के बाद प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। पंजाब के साथ लगते पांच जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। 

    इंदौरा और फतेहपुर प्रशासन अलर्ट

    एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती व एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, मगर खतरा मंड क्षेत्र में बढ़ गया है। प्रभावित इलाकों में राहत शिविर बनाए हैं और यहां लोगों के ठहरने, खाने-पीने व स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें- Beas River Flood: ब्यास बहा ले गई 16 भवन; कुल्लू के रामशिला में खाली करवाए घर, छह पुल बहे

    यह भी पढ़ें- Beas River Flood: ब्यास नदी ने दिखाया रौद्र रूप, कीरतपुर-मनाली फोरलेन बंद होने से फंसे सैकड़ों वाहन, पंडोह डैम से छोड़ा पानी