Tejas Fighter Jet Crash: पत्नी के साथ दुबई में रहते थे पायलट नमन स्याल, अप्रैल में बेटी के साथ आए थे हिमाचल
दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमन स्याल कांगड़ा के रहने वाले थे। 20 साल की उम्र में एयरफोर्स में भर्ती हुए, उनकी पत्नी अफशां भी एयरफोर्स में पायलट हैं। नमन का परिवार दुबई में रहता था और उनकी मृत्यु से नगरोटा बगवां में शोक की लहर है।
-1763743322178.webp)
Tejas Fighter Jet Crash: दुबई में एयर शो के दौरान पायलट नमन स्याल बलिदान। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, योल (धर्मशाला)। दुबई एयर शो में शुक्रवार को हवाई प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त तेजस विमान के पायलट विंग कमांडर 35 वर्षीय नमन स्याल कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत पटियालकड़ गांव के रहने वाले थे।
पिता जगन्नाथ ने बताया कि नमन इस साल अप्रैल में बेटी के साथ घर आए थे। नमन 20 वर्ष की आयु में ही एयरफोर्स में भर्ती हुए थे।
पटियालकड़ के वार्ड नंबर सात के निवासी नमन के पिता गगन कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और माता वीना देवी गृहिणी हैं। नमन की एक बहन है। पत्नी अफशां भी एयरफोर्स में ही पायलट है।
16 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और सात साल की बेटी भी है। लाडले की मौत से नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है। नमन ने दुबई में अफशां से शादी की थी और वह अपने परिवार के साथ दुबई में ही रहते थे। वह एक दो साल बाद पैतृक गांव पटियालकड़ आते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।